लखनऊ (आईएएनएस)। Coronavirus उत्तर प्रदेश में छोटे-छाेटे बच्चे कोरोना वायरस के खिलाफ अभियान से प्रेरित होकर अब अपने गुल्लक को नजदीकी पुलिस थानों में ले जा रहे हैं ताकि पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दे सकें। मुजफ्फरनगर के कुटेसरा गांव में दो भाई-बहन 10 साल की अदीबा और 7 साल के आदिब गुरुवार को पास के पुलिस चेक-पोस्ट पर पहुंचे और जरूरतमंद लोगों के लिए दो गुल्लक में अपनी लाइफ टाइम की सेविंग सौंपी। सब इंस्पेक्टर शिव कुमार ने कहा, मैंने पुलिस अधीक्षक को सूचित कर दिया है और इस पैसे को स्वीकार किया जा सकता है या नहीं। हालांकि व्यक्तिगत रूप से मैं बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा करता हूं। इस दाैरान पुलिस कर्मियों ने बच्चों को गुलाब के फूल दिए।

पांच साल के बच्चे ने पुलिस थाने में साैंपी गुल्लक

इसके दो दिन पहले अभी बस्ती जिले से भी एक ऐसा मामला सामने आया था। यहां देवस्थान नामक एक पांच साल का लड़का एक पुलिस थाने में गया और अपने गुल्लक को सौंप दिया। लड़के को पता नहीं था कि गुल्लक में उसके पास कितना पैसा है लेकिन उसने कहा कि वह कोरोना की लड़ाई के लिए इसे प्रधानमंत्री को देना चाहता है। उसने कहा कि उसने टीवी पर देखा कि कैसे लोग वायरस के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो रहे है। ऐसे में उसने भी अपना योगदान देने का फैसला किया। पुलिस ने लड़के को अपनी सेविंग देने से रोकने की कोशिश की क्योंकि वह थाने में अकेला आया था लेकिन वह नहीं माना।

खिलौने बेचकर प्रधानमंत्री को पैसा भेजना चाहता

वहीं कानपुर में छह वर्षीय रोहताश के पैरेंट्स ने बाताया कि वह अपने खिलौने बेचकर प्रधानमंत्री को पैसा भेजना चाहता है। हालांकि उन्होंने उसे लाॅकडाउन की वजह से समझाकर अभी मना कर दिया। लाॅकडाउन खत्म होने के बाद वे उसके किसी खिलाैने किसी अनाथालय में देंगे और उसको कुछ पैसे दे देंगे ताकि उसे लगे उसे पीएम केयर्स में पैसे देने के लिए अपने खिलाैने बेच दिए हैं।

National News inextlive from India News Desk