RANCHI: अगर आपका भी बच्चा सदर हॉस्पिटल में जन्म लेता है तो उसका आधार वहीं ऑन द स्पॉट बन जाएगा। इसके लिए सदर हॉस्पिटल में आधार केंद्र को चालू कर दिया गया है, जहां जाकर आप अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड में नाम करेक्शन व प्रिंट आउट भी ले सकेंगे। बच्चों के परिजनों की परेशानी को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबंधन ने आधार सेंटर चालू कराया है।

फी देकर करा सकेंगे करेक्शन

आधार कार्ड में गड़बड़ी होने पर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बिना किसी टेंशन सदर हॉस्पिटल स्थित आधार सेंटर पहुंच जाएं, जहां करेक्शन के लिए तय फीस देकर आधार में गड़बड़ी सुधार करा सकते हैं। इसके बाद आपका स्मार्ट कार्ड भी बनाया जाएगा, जिससे कि कार्ड लंबे समय तक ठीक रहेगा।

वर्जन

बच्चों का आधार कार्ड बनाने में उनके मां-बाप को काफी परेशानी हो रही थी। अब आधार केंद्र चालू होने से उन्हें राहत मिलेगी। बिना किसी टेंशन के बच्चों का आधार कार्ड बना दिया जाएगा। सुबह से दोपहर तक यह सेंटर खुला रहेगा।

डॉ। सव्यसाची मंडल, डीएस, सदर हॉस्पिटल