छठवां सबसे शक्तिशाली

एक्सपर्ट ने बताया कि चिली में थर्सडे रात को आया भूकंप बेहद शक्तिशाली व तीव्रता वाला रहा है। एक्सपर्ट ने यह भी बताया कि भूकंप के इतिहास का यह छठवां सबसे शक्तिशाली भूकंप रहा है। बता दें कि चिली भौगोलिक रूप से काफी अशांत रहता है।

1500 किमी दूर तक महसूस किए झटके

चिली में भूकंप के केन्द्र बिन्दु से करीब 1500 किलोमीटर दूर तक में इसके झटके महसूस किए गए हैं। अर्जेंटिना जैसे शहरों में भी इमारतें हिल गयीं।

8.3 तीव्रता के भूकंप ने चिली को हिलाया  

राष्ट्रपति मिशेल कर रही हैं प्रभावित इलाकों का दौरा
राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत राहत मदद का आकलन के लिए भूंकप प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि भूकंप के बाद का झटका आ सकता है। मिनट दर मिनट हम हालात की निगरानी कर रहे हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक 10 बजकर 54 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र सेंटियागो से 228 किलोमीटर दूर था।

International News inextlive from World News Desk