सेंटिआगो (चिली)। चिली का एक सैन्य विमान सोमवार को 38 लोगों के साथ रडार से गायब हो गया। इस विमान में 38 लोग सवार थे। चिली एयर फोर्स ने एक बयान में कहा, ' आज एविएशन ग्रुप #10 के C-130 हरक्यूलिस विमान ने शाम 04:55 बजे उड़ान भरा और शाम 06:13 बजे संपर्क से बाहर हो गया।' विमान में 38 लोग सवार थे, जिसमें 17 चालक दल के सदस्य और 21 यात्री शामिल हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और बचाव दल विमान का पता लगाने में जुट गए हैं। बता दें कि विमान दक्षिणी चिली के पुंटा एरेनास शहर में चाबुन्को एयर बेस से राष्ट्रपति एडुआर्डो फ्रे मोंटाल्वा अंटार्कटिका एयर बेस जा रहा था।

अपनी वायु सीमा में घुसे रूसी सैन्य विमान पर दक्षिण कोरिया ने किया हमला, चीन के दो सैन्य विमानों ने भी की घुसपैठ

पुंटा एरेनास जाने की तैयारी कर रहे हैं राष्ट्रपति

इस घटना के बाद चिली के राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने एक ट्वीट में कहा कि वह गृह मंत्री गोंजालो ब्लमेल के साथ पुंटा एरेनास जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहां जाकर वे रक्षा मंत्री अल्बर्टो एस्पिना के साथ मिलकर खोज और बचाव मिशन की निगरानी करेंगे। बताया जा रहा है कि विमान लॉजिस्टिक सपोर्ट और मेंटनेंस मिशन के लिए निकला था। बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब चिली में लगभग दो महीने से सामाजिक और आर्थिक असमानता को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस हिंसक प्रदर्शन के चलते चिली में 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12,000 अधिक लोग घायल हैं।

International News inextlive from World News Desk