बीजिंग (रॉयटर्स)। चीन में कम्युनिस्ट सरकार मंगलवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के शासन की 70वीं वर्षगांठ मना रही है। बता दें कि कम्युनिस्ट पार्टी के तत्कालीन नेता माओत्से तुंग (माओ) ने 1 अक्टूबर, 1949 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की थी। इस मौके पर चीन की सेना 'पीपुल्स लिबरेशन आर्मी' ने बीजिंग में अपना शक्तिप्रदर्शन किया। कम्युनिस्ट शासन के लिए यह वर्षगांठ बेहद खास है क्योंकि इस साल सरकार को कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें अमेरिका के साथ ट्रेड वार और हांगकांग में सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन शामिल हैं।

china 70th anniversary: चीन ने दिखाई अपनी सैन्य शक्ति,मनाया कम्युनिस्ट पार्टी का 70वां स्थापना दिवस

माओ सूट में नजर आए राष्ट्रपति चिनफिंग

इस अवसर पर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ग्रे रंग का 'माओ' सूट पहने हुए नजर आए। कम्युनिस्ट सरकार की तरफ से आज चीन के तियानमेन स्क्वायर में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति चिनफिंग ने कहा कि देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार हर तरह का कदम उठाएगी।

china 70th anniversary: चीन ने दिखाई अपनी सैन्य शक्ति,मनाया कम्युनिस्ट पार्टी का 70वां स्थापना दिवस

कोई भी ताकत चीन को नहीं हिला सकती

लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति चिनफिंग ने कहा कि देश की सेना को चीन की संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की रक्षा करना है और दुनिया में शांति कायम रखना है। गेट ऑफ हेवेन्ली पीस से अपना भाषण देते हुए शी ने कहा, 'कोई भी ताकत कभी भी चीन की अर्थव्यस्था को हिला नहीं सकती है या चीनी लोगों व देश को आगे बढ़ने से रोक सकती है।' बता दें कि 'गेट ऑफ हेवेन्ली पीस' वही जगह है, जहां से माओत्से तुंग (माओ) ने 1 अक्टूबर, 1949 को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की थी।

china 70th anniversary: चीन ने दिखाई अपनी सैन्य शक्ति,मनाया कम्युनिस्ट पार्टी का 70वां स्थापना दिवस

सैनिकों का किया निरिक्षण

चिनफिंग ने कहा कि चीन को हांगकांग और मकाऊ में शांति बनाए रखना है और ताइवान के साथ संबंधों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना है। अपने भाषण के बाद चिनफिंग ने मंच से उतर कर सैनिकों का निरिक्षण किया।

china 70th anniversary: चीन ने दिखाई अपनी सैन्य शक्ति,मनाया कम्युनिस्ट पार्टी का 70वां स्थापना दिवस

सैनिकों का शक्तिप्रदर्शन देखा

सैनिकों का निरिक्षण करने के बाद वह फिर स्टेज पर चढ़ गए और सेना का शक्तिप्रदर्शन देखा। इस मौके पर चीन के 15 हजार सैनिकों ने दो घंटे तक परेड किया। इस दौरान 160 विमान और 580 टैंक, कई ड्रोन और अन्य हथियार पेश किए गए।

china 70th anniversary: चीन ने दिखाई अपनी सैन्य शक्ति,मनाया कम्युनिस्ट पार्टी का 70वां स्थापना दिवस

चीन के इतिहास के बारे में बताया गया

इस कार्यक्रम में सैन्य शक्तिप्रदर्शन के बाद बड़े से स्क्रीन पर चीन के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में बताया था। इस मौके पर डांस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे।

china 70th anniversary: चीन ने दिखाई अपनी सैन्य शक्ति,मनाया कम्युनिस्ट पार्टी का 70वां स्थापना दिवस

International News inextlive from World News Desk