पानी पर उतरने वाले सबसे बड़ा प्लेन

चीन के पहले एंफीबियस (जमीन-पानी में उतरने में सक्षम) प्लेन ने पहली सफल उड़ान भरी। जल्द ही इसको समुद्र में उतारने की तैयारी है। बीजिंग का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस प्लेन है। बोइंग 737 के आकार वाले एजी600 नाम का प्लेन का उड़ान परीक्षण शनिवार को दक्षिणी चीन के झुहाई शहर में किया गया। पिछले जुलाई से ही कई स्तरों पर प्लेन का परीक्षण चल रहा था। फरवरी में परीक्षणों में प्लेन के सभी चारों इंजन खरे उतरे पाए गए। चीन का कहना है कि विमान का उपयोग मुख्य रूप से आपात स्थितियों में राहत-बचाव कार्यों, जंगलों में आग पर काबू पाने और समुद्री पर्यावरण की निगरानी में किया जाएगा।

'सबसे बड़े प्‍लेन' की पहली उड़ान सफल,पानी पर भी कर लेता है लैंड

8 साल लग गए बनाने में

इस विमान को तैयार करने में करीब आठ साल का वक्त लगा। इसमें 90 फीसद से अधिक स्वदेशी पुर्जों का इस्तेमाल किया गया है। इस प्लेन के लिए अब तक 17 आर्डर भी मिल चुके हैं।

'सबसे बड़े प्‍लेन' की पहली उड़ान सफल,पानी पर भी कर लेता है लैंड

एजी600 की खासियत :

-प्लेन की लंबाई 37 मीटर है जबकि इसके पंख 38.8 मीटर लंबे रखे गए हैं।

-अधिकतम 53.5 टन भार के साथ उडऩे में सक्षम

-महज 20 सेकेंड में 12 टन पानी भरने की क्षमता

-एक बार में 370 टन पानी ले जाने में सक्षम

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk