ओबामा के रूप में
जी हां अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के चीन में होने और वहां पर पैसे कमाने की बात आप ही क्या हर किसी को हैरान कर देगी। ऐसे में अब आपको हैरान होने की जरूरत नही है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीन में नहीं हैं बल्कि उनका हमशक्ल शियाओ चिकुओ वहां पर है। 30 साल के शियाओ चिकुओ की शक्ल बिल्कुल बराक ओबामा से मिलती है। उनकी कद काठी भी हर मामले में ओबामा जैसी है। जिससे आज चीन में उन्हें लोग अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के रूप में ही देखते हैं। आज शियाओ चिकुओ को बड़े-बड़े कार्यक्रमों में बुलाया जाता है। इसके लिए उन्हें अच्छी कीमत भी मिलती है। वहीं आज बराक ओबामा के हमशक्ल के रूप में देखे जा रहे शियाओ चिकुओ भी काफी खुश हैं।

चीन में बराक ओबामा का हमशक्‍ल,कमाता है एक शो का 1000 डॉलर

यहां भी क्लिक करें: इस महिला के पीछे पड़े सांप, एक महीने में काट चुके 5 बार

मंहगी कीमत लेते

वह आज चीन में एक स्टेज आर्टिस्ट के रूप में सक्रिय हैं। वह एक प्रोग्राम में करीब 1000 डॉलर भी लेते हैं। इसके अलावा भी बराक ओबामा के रूप में उनकी काफी अच्छी कमाई हो रही है। इतना ही नहीं खुद को और निखारने के लिए शियाओ बीजिंग फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। अपनी इस बड़ी उपलब्धि को लेकर शियाओ चिकुओ की खुशी का ठिकाना नही है। उनका कहना है कि वह करीब दस साल तक फैक्ट्री मजदूर के रूप में रहें। इसके अलावा 2012 तक उन्होंने सिक्योरिटी कार्ड की नौकरी भी की। इसके बाद उनकी वह अपनी शक्ल की वजह से लाइम लाइट में आए हैं। अब आज उनके पास एक्टिंग के कई बड़े प्रोजेक्ट के ऑफर हैं।

 यह भी पढ़ें : मंगेतर ने किया इंकार तो लड़की ने उसी तारीख पर कुत्ते से रचाई शादी

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk