शंघाई (रॉयटर्स) चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 17 अप्रैल को कोरोना के 27 नए मामलों की जानकारी दी है। इसमें से 17 ऐसे लोग संक्रमित हैं, जो विदेशों से आए हैं। एक दिन पहले देश ने 26 नए मामलों की सूचना दी थी। इसके अलावा, चीन में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 54 ऐसे नए मामले में भी सामने आए, जिनमें बीमारी का कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में से तीन आयात किए गए हैं। वहीं, चीन में आयातित मामलों की संख्या बढ़कर अब 1566 हो गई है। इसी तरह, देश में अब कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 82,719 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि 17 अप्रैल तक कोरोना से 4,632 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी भी चीन में 1,058 रोगियों का इलाज किया जा रहा है और 77,029 अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

अन्य देशों का आरोप आकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रहा चीन

इसके अलावा 16 अप्रैल तक, वुहान में पुष्टि की गई कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 325 से बढ़कर 50,333 हो गई है। वहीं, अब वुहान में मरने वालों की संख्या 3,869 हो गई है। हालांकि, शुक्रवार को कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई। बता दें कि चीन ने अमेरिका, लंदन और अन्य देशों की आलोचनों के बाद संक्रमितों व मृतकों का नया डेटा रिलीज किया है। दरअसल, सभी देशों का कहना था कि चीन अपने यहां आकड़ों को छिपाने की कोशिश कर रहा है और जितना हो सके मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन चीन ने इस आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि देश में वायरस तेजी से फैल रहा है इसलिए संक्रमितों की संख्या को बढ़ाया गया है, चीन ने एक दिन पहले अपनी मौत का आंकड़ा भी बढ़ा दिया है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह कोई भी बात छिपाए नहीं हैं और ऐसा कोई करे तो इसे बर्दाश्त भी नहीं करेंगे।'

International News inextlive from World News Desk