-बहिष्कार ने चाइनीज सामानों का बैठाया भठ्ठा

-चाइना के झालर, सजावट की लाइट्स, मूर्तियों की सेल पर पड़ा गहरा असर

-माल फंसने से फुटकर व्यापारी ज्यादा परेशान

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच चाइना का भारत के प्रति खराब रवैया अपनाया जाना भारतीयों को ऐसा नागवार गुजरा कि इस बार दिवाली पर चाइना का मार्केट ही बिगड़ गया। पिछले कुछ दिनों से चाइना के सामानों के बहिष्कार के लिए की जा रही अपील का असर यह हुआ है कि शहर में चाइना के सामानों को बेचने वाले व्यापारी परेशान हैं। क्योंकि लोग माल खरीदने से पहले पूछ रहे हैं कि इंडियन है या चाइनीज।

इलेक्ट्रानिक पर ज्यादा असर

चाइना का अपने यहां के मार्केट पर वैसे तो हर चीज पर कब्जा है लेकिन सबसे ज्यादा असर इलेक्ट्रानिक आइटम्स पर पड़ा है। इनमें झालर, सजावट की लाइट्स, मूर्तियां आदि शामिल हैं। सबसे ज्यादा इफेक्ट चाइनीज झालरों पर पड़ा है। झालरों के होलसेल कारोबारी सुमित अग्रवाल का कहना है कि चाइना का विरोध इस बार काफी भारी पड़ा है। पहले जहां वो अब तक सारा माल बेचकर खाली हो जाते थे वहीं इस बार कस्टमर्स चाइनीज नहीं इंडियन झालर्स की डिमांड कर रहे हैं। जिसके कारण सेल 60 परसेंट तक डाउन हो गई है।

रिटेल पर ज्यादा असर

-बनारस में तीन करोड़ से ज्यादा का चाइनीज सामानों का कारोबार है।

-इनमें इलेक्ट्रानिक आइटम्स, मूर्तियां, सजावट के सामान आदि शामिल हैं

- इन चीजों की डिमांड हर दिवाली पर जबरदस्त रहती है।

- लेकिन इस बार विरोध के कारण यह कारोबार आधे से भी कम पर आ गया है।

- चाइना का माल लेने वाले लोग इंडियन सामानों की डिमांड कर रहे हैं।

- जिसके कारण झालर मार्केट पर 60 परसेंट, मूर्ति मार्केट पर 80 परसेंट व गिफ्ट आइटम्स की सेल पर 50 परसेंट असर पड़ा है

- चाइनीज पटाखों की भी इस बार बिक्री काफी कम हो रही है।

चाइना के विरोध का इस बार बड़ा असर पड़ा है। लोग चाइनीज सामानों को लेने से कतरा रहे हैं। जिसके कारण काफी माल फंस गया है।

अशोक गोगिया, दुकानदार

चाइनीज झालरों ने पूरे मार्केट पर कब्जा कर रखा है लेकिन इस बार विरोध के कारण इसकी सेल पर गहरा असर पड़ा है। लोग देशभक्ति के कारण चाइनीज सामान नहीं लेना चाह रहे हैं।

शिवशंकर सिंह, दुकानदार