इस्लामाबाद (एएनआई)। चीनी अरबपति और अलीबाबा समूह के को-फाउंडर जैक मा ने अपनी अप्रत्याशित पाकिस्तान यात्रा से हलचल पैदा कर दी है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक बोर्ड ऑफ इन्वेस्टमेंट (बीओआई) के पूर्व अध्यक्ष मुहम्मद अजफर अहसन ने यात्रा पुष्टि करते हुए कहा कि जैक मा 29 जून को लाहौर पहुंचे और 23 घंटे तक रुके। यात्रा के दौरान जैक मा ने सरकारी अधिकारियों और मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया। वह एक प्राइवेट लोकेशन पर रहे। इसके बाद 30 जून को निजी जेट से वापस लाैट गए।

जैक मा की यात्रा सीक्रेट

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार जैक मा की यात्रा का उद्देश्य सीक्रेट है। हालांकि अहसन के अनुसार उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के लिए इसके पाॅजिटिव रिजल्ट सामने आएंगे। जैक मा के साथ सात व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था। इसमें पांच चीनी नागरिक, एक डेनिश व्यक्ति और एक अमेरिकी नागरिक शामिल थे। वे हांगकांग के व्यावसायिक विमानन क्षेत्र से एक चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से नेपाल से पाकिस्तान पहुंचे।

कई तरह की अटकलें

जैक मा और उनकी टीम द्वारा पाकिस्तान में व्यापार के अवसर तलाशने के बारे में सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इनमें व्यापार केंद्रों का दौरा और प्रमुख व्यापारियों और अधिकारियों के साथ बैठकें शामिल हैं। हालांकि किसी विशिष्ट व्यावसायिक सौदे या बैठक के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। अहसन ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि चीनी अरबपति जैक मा की यात्रा पूरी तरह से निजी उद्देश्यों के लिए थी। उन्होंने कहा, दिलचस्प बात यह है कि चीनी दूतावास भी मा की यात्रा और देश में कार्यक्रमों से अंजान था।

International News inextlive from World News Desk