- आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने दिये निर्देश, सभी कप्तानों को भेजा गया सुर्कलर

देहरादून: प्रदेश में चाइनीज पटाखों की बिक्री बैन कर दी गई है। आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपम सेठ ने इस संबंध में सभी जिलों के कप्तानों को आदेश जारी किए हैं।

मानवाधिकार आयोग ने दिए थे निर्देश

वर्ष 2016 में मानवाधिकार आयोग ने चाइनीज पटाखों, अवैध रूप से आयातित पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को निर्देश जारी किए थे। इस संबंध में आरटीआई व मानवाधिकार कार्यकर्ता भूपेंद्र कुमार ने आयोग को उनके आदेश का अनुपालन कराने को पुनर्विचार याचिका दाखिल की। साथ ही आयोग के आदेश के अनुपालन के लिए पुलिस मुख्यालय से आरटीआई के तहत 48 घंटे में सूचना देने की मांग की। संयोग से उसी दिन आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने आयातित (चाइनीज) पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए। उन्होंने आदेश में कहा कि अवैध रूप से आयातित पटाखे बेचने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, मानवाधिकार आयोग की सदस्य डॉ। हेमलता ढौंडियाल ने भी ऐसे पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए दोबारा से शासन को निर्देश जारी किए हैं।