शंघाई (रॉयटर्स)शंघाई में दो महीने के एक शिशु के पिता ने अपने बच्चे को कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखने के लिए एयर प्यूरीफिकेशन के साथ एक 'बेबी पॉड' का निर्माण किया है। बता दें कि 30 वर्षीय काओ जुन्जी ने एक सीलेबल पॉड तैयार करने के लिए एक कैट कैरियर का उपयोग किया है। इस पॉड में एयर क्वालिटी को मॉनिटर करने के लिए एक डिस्प्ले लगाया गया है। इस डिस्प्ले की मदद से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि अंदर कार्बन डाइऑक्साइड का कंसंट्रेशन कितना है। काओ ने बुधवार को रॉयटर्स को बताया, 'महामारी के कारण, मैंने अपने बच्चे के लिए इस बेबी सेफ्टी पॉड बनाने में एक महीना बिताया। यह शिशु के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्रदान कर सकता है।'

यकीन नहीं था कि इतना आरामदायक होगा बेबी पॉड

काओ की पत्नी, फंग लुलु ने कहा कि उन्हें शुरू में अंदाजा नहीं था कि बेबी पॉड अंदर से कितना आरामदायक होगा। फंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने जो बेबी पॉड बनाई है वह बहुत सुरक्षित है। हमने इसे कई बार आजमाया है, इसलिए मुझे राहत महसूस हो रही है।' बता दें कि चीनी शहर वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया है। हालांकि, चीन में हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक कोरोना के कुल 81,285 मामले सामने आए हैं, इसमें से 3287 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 74,051 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk