मंगलवार की घटना

भारतीय सेना से आमना-सामना होने के बाद चीनी सेना अपने स्थान पर वापस लौट गई. यह घटना मंगलवार और बुधवार की है. इस घटना को रक्षा मंत्रालय और विदेश ने गंभीरता से लिया है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारत और चीनी सैनिकों के बीच आमने-सामने जैसी स्थिति करीब दो दिनों तक चली इस दौरान एक चीनी गाड़ी भी खराब हो गई है.

बार-बार कर रहा घुसपैठ

चीनी सेना के वापस लौटने के बाद 18 जुलाई को यथास्थिति बरकरार हुई है. भारतीय सेना की तरफ से फ्लैग मीटिंग की मांग की गई थी. गौरतलब है कि इसी साल जून के महीने में चीनी सैनिकों ने चूमार में भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी और सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले थे. इससे पहले भी चूमार में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी जो कि काफी विवाद के बाद 5 मई को खत्म हुई थी.

National News inextlive from India News Desk