पेट में मौजूद थे ड्रग्स से भरे 183 पैकेट

चीन की ऑफीशियल समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक म्यामांर से कीमती नशीले पदार्थ लेकर चाइना में दाखिल हो रहे 4 तस्करों की विधिवत जांच के दौरान उन सबके पेट में अंगूठे के आकार की 183 चीजें दिखाई दीं। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो इन तस्करों ने कबूला कि उन्होंने हेरोइन, मेथाम्फेटामाइन और Ya ba नाम के कीमती नशीले ड्रग्स से भरे प्लास्टिक पैकेट समूचे ही निगल लिए थे। इसके बाद पुलिस ने उन पैकटों को हासिल करने के लिए काफी मशक्कत की। आखिरकार 916 ग्राम वजन के ये ड्रग्स पैकेट पुलिस के हाथ लग ही गए। चाइना में म्यामांर और बर्मा ने नशीले ड्रग्स की तस्करी काफी समय ये हो रही है और चाइना पुलिस इन तस्करों में से 37 को अरेस्ट भी कर चुकी है। वैसे पुलिस इस बात से हैरान है कि जांच में आसानी से पकड़ में न आने वाले जानलेवा तरीकों से ये लोग कैसे तस्करी कर रहे हैं।

 

तस्‍करों के पेट का एक्‍सरे देख पुलिस की हालत खराब,करोंड़ो का सामान था अंदर

 

दुनिया की सबसे बड़ी ATM हैकिंग में लुटेरों ने चुराए 10 मिलियन डॉलर! नहीं छोड़ा कोई सुराग

 

हर एक पैकेट पर तस्करों को मिलने ने 3 हजार रुपए

चाइना पुलिस के मुताबिक गरीब परिवारों से जुड़े तस्करी गैंग के ये मेंबर कुछ रुपयों के लालच में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। ताजा मामले में इन 4 तस्करों को ड्रग्स के हर एक पैकेट को सुरक्षित सही जगह पहुंचाने के बदले 260 युआन यानि करीब 40 अमेरिकी डॉलर मिलने थे। एजेंसी की रिपोर्ट बताती है कि चाइना ही नहीं पूरी दुनिया में ड्रग्स की तस्करी चरम पर है। यहां तक कि सीमा पर कड़ी सुरक्षा और कड़े कानूनों के बावजूद अमेरिका में मेक्सिको से ड्रग्स की तस्करी जमकर हो रही है। अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट बताती है कि साल 2016 में ड्रग्स की सेवन ने करीब 64 हजार अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई थी।


बड़ी आसानी से हैक हो सकता है आपका FB अकाउंट! एक भारतीय ने खोज निकाली है Facebook की बड़ी खामी

Crime News inextlive from Crime News Desk