- दो और पंपों पर मिली चिप और घटतौली

- सिसेंडी के मान और हजरतगंज के रंजन पम्प पर पकड़ी गई घटतौली

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: जिला प्रशासन की देखरेख में पेट्रोल पंपों की जांच के लिए गठित की गई टीम ने राजधानी में संडे को छुट्टी के दिन भी चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक पंपों की मशीनों की जांच की, जिसमें दो पंपों पर ना केवल घटतौली मिली बल्कि यहां पर चिप भी लगी पाई गई। जिन पेट्रोल पंपों पर चिप मिली उनमें दो-दो मशीनें सील की गई।

मशीन और चिप को किया जब्त

एडीएम आपूर्ति की देखरेख में पेट्रोल पंप की जांच के लिए दस टीमें निकली। इन टीमों में तेल कंपनी, बांट-माप और मशीन की कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सिसेंडी स्थित मान फिलिंग स्टेशन पर एसडीएम मोहनलालगंज संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम जांच करने पहुंची। यहां पर जांच करने वाले अधिकारियों को एक मशीन के नोजल में चिप मिली जिसे जब्त कर तेल कंपनी को जांचने की जिम्मेदारी दे दी गई है। जिस डिस्पेंसिंग यूनिट में चिप मौजूद थी, उसे सील कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त राजधानी के हजरतगंज स्थित रंजन सर्विस स्टेशन पर चेकिंग दस्ते को गड़बड़ी नजर आई। इस पम्प पर दो नोजल में छेड़छाड़ सामने आई। साथ ही एक नोजल में चिप भी पाई गई। यहां पर भी मशीन और चिप को जब्त कर लिया गया है। एडीएम आपूर्ति ने तलवार पेट्रोल पम्प, अवध ऑटोमोबाइल और राजगंगा ऑटोमोबाइल पम्पों की जांच की, लेकिन फिलहाल यहां पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है।

इन पम्पों पर हुई है चेकिंग

श्री मां दुर्गा फिलिंग स्टेशन, चुंगी कानपुर रोड, मां सरस्वती पेट्रोल पम्प आईआईएम रोड, आरकेअवस्थी साउथ सिटी पीजीआई रोड, मान फिलिंग स्टेशन सिसेंडी, शहीद अमिय त्रिपाठी फिलिंग स्टेशन गोमतीनगर, सुधा फिलिंग स्टेशन कमता, बंशीधर फिलिंग स्टेशन इटौंजा, संतोष सर्विस स्टेशन इटौंजा। अवध ऑटोमोबाइल विश्वविद्यालय मार्ग, बंथरा फिलिंग स्टेशन जगरानी रिंग रोड, मॉर्डन ऑटोमोबाइल विधानसभा मार्ग, राजगंगा ऑटोमोबाइल नाका, रंजन सर्विस स्टेशन हजरतगंज, चिनहट सर्विस स्टेशन चिनहट, तलवार मोटर्स स्टेशन हजरतगंज, रेनबो फिलिंग स्टेशन टेढ़ी पुलिया, यूपी पेट्रोल सर्विस स्टेशन हजरतगंज, गोयल कोहली एंड संस आलमबाग, खन्ना फ्यूल ऐशबाग।