Sponges: यह फाउंडेशन अप्लाई करने के लिए बेस्ट होते है. ब्रश को मॉइस्ट करके फाउंडेशन के साथ यूज करने से स्किन का कॉम्प्लेक्शन एन्हैंस हो जाता है.

Powder/blusher brushes: यह ब्रशेज फेस पर प्रेजेंट ओवरलोडेड डस्ट पाउडर को हटाने में हेल्पफुल होते हैं. इनकी सफाई का खास ध्यान रखें वर्ना ब्लशर

के कलर में अंतर आ सकता है.

Eye brushes: आई ब्रशेज, पाउडर और ब्लशर ब्रशेज से छोटे होते हैं. आईशैडो लगाने के लिए इन्हीं ब्रशेज का यूज करें.

Eye liner brushes: वैसे तो आई लाइनर के साथ भी अप्लाइंग स्टिक आती है लेकिन आई लाइनर ब्रश की हेल्प से लाइनर ज्यादा करीने से लगाया जा सकता है.

Eyebrow brushes: इन ब्रशेज की हेल्प से अपनी ब्रोज को इन शेप रख रखिए.

Eyelash brushes: आईलैश ब्रशेज मस्कारा लगाने के बाद लैशेज को सेपेरेट करके उनको अट्रैक्टिव लुक देते हैं. इन्हें हमेशा क्लीन रखें.

Lip brushes: लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक फैलती नहीं है.

Brush care...

•ब्रशेज को एयरेटेड जगह पर रखें.

•महीनें में कम से कम एक बार ब्रशेज को जरूर धोएं.

•ब्रशेज के ब्रिसल्स को गर्म पानी से धोएं और उसे 24 घंटे तक हवा में रख दें ताकि ब्रशेज वापस अपनी शेप गेन कर सकें.

•ब्रशेज को सुखाने के लिए हेयरड्राइर न यूज करें वर्ना ब्रिसल्स मेल्ट हो जाएंगे.

•अपनी मेकअप किट में ये टूल्स शामिल करें.