ऑर्गनाइज किया गया क्रिसमस कार्निवल

राउंड टेबल जमशेदपुर और लेडिज सर्कल जमशेदपुर द्वारा सैटरडे को जुबिली पार्क पिकनिक एरिया में क्रिसमस कार्निवल ऑर्गनाइज किया गया। इसमें बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स, हॉर्स राइडिंग, डांस, फूड आइटम्स का इंतजाम था। इस दौरान एक फैशन शो भी ऑर्गनाइज किया गया। राउंड टेबल जमशेदपुर के चेयरपर्सन सिद्धार्थ अडेसरा ने कहा कि ये एक फंड रेजर प्रोग्र्राम था, इससे इकट्ठा किए गए पैसों को बच्चों के एजुकेशन के लिए खर्च किया जाएगा।

प्रे के साथ हुई प्रोग्राम की शुरुआत
साकची स्थित वाईएमसीए कैंपस में सैटरडे को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में रहने वाले बच्चों, वाईएमसीए के मेंबर्स और वाईएमसीए किड्स स्कूल के बच्चों ने ज्वाइंटली क्रिसमस सेलिब्रेट किया। प्रे के साथ प्रोग्राम की शुरुआत हुई। इसके बाद वाईएमसीए यूथ ग्र्रुप ने क्रिसमस सांग प्रेजेंट किया। इस दौरान वाईएमसीए किड्स स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस पर आधारित डांस प्रेजेंट कर ऑडियंस का दिल जीत लिया। पास्टर सुरेश ने लोगों को क्रिसमस का संदेश सुनाया और इसके बाद केक काटा। इस दौरान गेस्ट्स व सांता क्लॉज ने गिफ्ट्स और स्वीट्स डिस्ट्रीŽयूट किए। आयोजन में आनंद साहू व वाईएमसीए के अन्य मेंबर्स ने सक्रिय भूमिका निभायी।

सांता क्लॉज के साथ बांटीं खुशियां  
वीमेंस कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट की ओर से सैटरडे को क्रिसमस सेलिब्रेशन ऑर्गनाइज किया गया। मौके पर चीफ गेस्ट टेल्को चर्च के फादर लियो ने सभी को आशीर्वचन दिए.  बीएड की स्टूडेंट्स ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म का बखान किया। मौके पर एचओडी राकेश प्रसाद, डॉ। त्रिपुरा झा, डॉ। जूही समर्पिता सहित अन्य टीचर्स व स्टूडेंट्स प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in