क्रिसमस मेले में सिटी के स्टूडेंट्स ने लिया मस्ती का फुल डोज
 बिष्टुपुर स्थित लोयोला ग्राउंड में सर्वमिलन क्रिसमस कमिटी की ओर से क्रिसमम मेला ऑर्गेनाइज किया गया। मंडे को ऑर्गेनाइज किए गए इस मेले में एंटरटेनमेंट का फुल डोज था। टाटा स्टील की स्पांसरशिप में आयोजित इस मेले में सिटी के 75 स्कूल्स, 12 डिग्री कॉलेजेज और 6 इंटरमीडिएट कॉलेजेज के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। मेले में 15 फूड्स स्टॉल्स, 16 गेम्स स्टॉल्स, पांच हैंडिक्राफ्ट स्टॉल्स और छह एजुकेशन स्टॉल्स लगाए गए। इनके अलावा सिक्योरिटी से संबंधित भी एक स्टॉल लगा था। मेले में करीब तीन हजार लोगों ने शिरकत की।

हुईं कई activities
क्रिसमस मेले में ड्राइंग कॉम्पटीशन ऑर्गेना5इज किया गया। जिसमें डिफरेंट स्कूल के स्टूडेंट्स ने आपनी कला का जौहर दिखाया। इसके अलावा यहां पर कई तरह के गेम्स भी ऑर्गेनाइज किए गए। यहां आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोडऩे वाला गेम लोगों के बीच मेन अट्रेक्शन रहा।
इस दौरान ओपेन टू ऑल डांस प्रोग्राम भी ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें Žवॉयज और गल्र्स खूब थिरके और जम कर मस्ती की। दिन के 1.30 बजे से कोलकाता के फेमस डीजे बŽलू ने एक से बढक़र एक सांग्स प्ले कर समां बांध दिया।
ताकि सभी पढ़ें सभी बढ़ें
सर्वमिलन क्रिसमस कमिटी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल सिंह तोमर ने बताया कि इस मेले को एक सोशल कॉज के लिए ऑर्गेनाइज किया गया। मेले से कलेक्ट होने वाले पैसे को बीपीएल बच्चों को एजुकेशन प्रोवाइड करने में खर्च किया जाएगा। कमिटी के फाउंडर फादर एमिल कोइलो ने कहा कि ऑर्गनाइजेशन का ऑŽजेक्टिव ‘सब पढ़ें, सब बढ़ें’ को अचीव करने के लिए इस मेले को ऑर्गेनाइज किया गया है।

ऑर्गनाइजेशन का ऑŽजेक्टिव ‘सब पढ़ें, सब बढ़ें’ को अचीव करने के लिए इस मेले को ऑर्गेनाइज किया गया है।
-फादर एमिल कोइलो
फाउंडर, सर्वमिलन क्रिसमम कमिटी

Report by : jamshedpur@inext.co.in