विश्वनाथगंज विधायक के एटीएम से निकला पैसा तो साइबर सेल ने दिखाया कमाल, कर दिया खुलासा

जिले के सैकड़ों लोगों के केस आज तक नहीं खोल सका साइबर सेल, सभी हैं परेशान

PRAYAGRAJ: पुलिस विभाग का साइबर सेल भी चेहरा और रसूख देखकर काम करता है। शायद यही वजह रही कि प्रतापगढ़ स्थित विश्वनाथगंज विधायक के साथ हुई घटना का खुलासा करने में उन्हें देर नहीं लगी। उनके खाते से एटीएम के जरिए चार लाख रुपये निकालने वाला उनका चालक ही निकला। विधायक के खाते से एटीएम के जरिए निकाले गए रुपये के केस का खुलासा भले कर दिया गया हो, मगर केस दर्ज कराने वाले जिले के सैकड़ों लोगों के मामले साइबर सेल में आज भी धूल ही फांक रहे हैं।

लखनऊ में दर्ज हुआ था मामला

प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथगंज विधान सभा सीट के अपना दल विधायक आरके वर्मा ने लखनऊ के हजरतगंज में रिपोर्ट दर्ज कराया था। आरोप थे कि उनके खाते से बारी-बारी एटीएम कार्ड के जरिए लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। चूंकि रुपये प्रयागराज के एटीएम बूथ से निकाले गए थे। लिहाजा जांच जिले के साइबर सेल को सौंप दिया गया। विधायक के साथ हुई घटना को इस सेल ने गंभीरता से लेते हुए चंद दिनों में ही खुलासा कर भी कर दिया। पड़ताल हुई तो पता चला कि विधायक के खाते से उनके चालक इंद्रेश कुमार निवासी शेखपुर जमुई थाना सोरांव ने ही निकाला था। पुलिस ने आरोपित इंद्रेश को गिरफ्तार कर लिया। इस केस का खुलासा भले हो गया हो गया है। लेकिन, जिले के सैकड़ों लोग ऐसे हैं, जो साइबर शातिरों का शिकार हुए और उनके केस का खुलासा आज तक नहीं हुआ।