- 10वीं में अश्विन व 12वीं में सांभवी, राजश्री और शिवांगी बनी स्टेट टॉपर

-आइसीएसई परीक्षा का परिणाम घोषित, सभी टॉपर पटना के

PATNA : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं और इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट (ISC) 12वीं परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को 3 बजे जारी कर दिया। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ ही स्टूडेंट काउंसिल को एसएमएस भेज का भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं। सीआईसीएसई बिहार में तीन जोन पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बंटा हुआ है। पटना जोन में कुल 18 स्कूल हैं जिसमें इस साल 5 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। मालूम हो कि इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा। बताया गया कि पिछले साल जहां 90 फीसद रिजल्ट आया था, वहीं इस वर्ष 92 फीसद रिजल्ट आया है।

अश्विन बने टेंथ टॉपर

इंटनेशनल स्कूल का अश्विन श्रीवास्तव दसवीं का स्टेट टॉपर हुआ। अश्विन को 98.6 प्रतिशत मा‌र्क्स आया है। इसके साथ ही 98.4 प्रतिशत मा‌र्क्स लाकर वशिष्ठ प्रियदर्शी सेकेंड स्थान पर रहे। वहीं र्थड स्थान पर आर्येद्र रहे। आर्येद्र को 98.2 प्रतिशत मा‌र्क्स मिला है।

साइंस में राजश्री अव्वल

12वीं में कला संकाय की छात्रा शिवांगी सिन्हा ने 96.2 फीसद अंक के साथ सूबे में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वहीं वाणिज्य में सांभवी पटनायक 95.5 और विज्ञान में राजश्री 94.2 फीसद अंक हासिल कर स्टेट में पहले स्थान पर रही। टेंथ के साथ साथ ट्वेल्थ के सभी टॉपर पटना के ही हैं।

ये रहे दूसरे तीसरे स्थान पर

12वीं के आर्टस में स्मृति श्रेया ने 94 प्रतिशत मा‌र्क्स लाकर सेकेंड स्थान पर रही वहंी तीसरे स्थान पर भव्या वत्स रही जिसे 93 फीसद मा‌र्क्स आया। इसी तरह साइंस में दूसरे स्थान पर शिवानी रही जिसे 93 प्रतिशत और थर्ड टॉपर साक्षी बनी जिसे 92.2 फीसद अंक प्राप्त हुए। वहीं कामर्स में रितिका राज 95 फीसदी अंक लाकर सेकेंड हुई और तीसरे स्थान पर दीप शिखा रही जिसे 94 फीसदी अंक मिले।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

ऑफिशियल वेबसाइट careers.cisce.org पर जाएं।

रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।