कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विंबलडन ओपन के फाइनल में वल्र्ड नंबर 2 सर्बियाई टेनिस स्टार और वल्र्ड नंबर वन कॉर्लोस अलकराज के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें कड़े संघर्ष के साथ अलकराज ने जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया। एक बार ये दोनों खिलाड़ी फिर आमने-सामने नजर आए। मौका था सिनसिनाटी ओपन के फाइनल का। जोकोविक ने यहां सेमीफाइनल में ज्वेरेव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, अलकराज ने हुबर्ट हुरकाज को सेमीफाइनल में हराया।

ज्वेरेव ने दी कड़ी टक्कर

रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविक का सामना ज्वेरेव से हुआ। जोकोविक ने लगातार दोनों सेट जीतकर फाइनल में जगह बनाई। लेकिन इन दोनों सेट को जीतने में जोकोविक ने 2 घंटे से अधिक का समय लिया। पहले सेट में मुकाबला टाईब्रेकर तक पहुंचा और यहां जोकोविक ने 7-6 से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे सेट में जोकोविक ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 से बढ़त बना ली। लेकिन ज्वेरेव ने सर्विस ब्रेक करते हुए शानदार वापसी की और मुकाबले को 5-5 तक पहुंचा दिया। हालांकि वो मैच को तीसरे सेट तक नहीं खींच सके और दूसरा सेट 7-5 से जीतते हुए जोकोविक ने फाइनल में जगह बना ली।

अलकराज की मुश्किल जीत

सेमीफाइनल में अलकराज के सामने हुरकाज की चुनौती थी। हुरकाज ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की और एकतरफा अंदाज में पहला सेट 6-2 से जीता। दूसरे सेट में भी एक समय हुरकाज 5-4 से बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन इसके बाद अलकराज ने वापसी की और मुकाबला 6-6 की बराबरी के साथ टाईब्रेकर पर पहुंचा। यहां अलकराज ने 7-6 से जीत हासिल करते हुए मुकाबले को तीसरे सेट तक खींच दिया। कड़े संघर्ष के साथ हुरकाज के चेहरे पर तीसरे सेट पर थकान देखी जा रही थी। तीसरे सेट में उन्होंने कुछ गलतियां भी कीं। जिसका अलकराज ने फायदा उठाया और 6-3 से तीसरा सेट जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली।