आधा किमी एरिया में चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

ALLAHABAD: सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को कुंभ के कार्यो की तैयारियों को लेकर समीक्षा करने के लिए सर्किट हाउस में दोपहर दो से शाम चार बजे तक का समय आरक्षित था लेकिन सर्किट हाउस के आसपास का एरिया सात घंटे तक छावनी में तब्दील रहा। बाबा चौराहे से इंदिरा चौराहा तक के एरिया में बैरीकेडिंग की गई तो इलाका आरएएफ के हवाले कर दिया गया था।

हटा दी गई चाय-पानी की दुकान

सुबह दस बजे बाबा चौराहे और बहुगुणा मार्केट के पास बैरीकेडिंग कर दी गई थी। मार्केट से लेकर हीरा हलवाई चौराहे तक चाय-पानी की दुकानों को हटा दिया गया था। सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा तो जगह-जगह पर दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखे। सर्किट हाउस के आसपास के निवासियों को पैदल जाने को मजबूर होना पड़ा। समीक्षा बैठक के दौरान सर्किट हाउस में बिना पास के किसी को भी इंट्री नहीं थी।