महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले की घटना

महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में स्थित रत्नागिरि गैस एंड पावर लिमिटेड आरजीपीपीएल कंपनी में सीआईएसएफ तैनात है। कांस्टेबल हरीश कुमार गौड़ 36 भी रत्नागिरि गैस एंड पावर लिमिटेड में तैनात है। बीती रात हरीश की कहासुनी सांगली जिले निवासी एएसआई बालू गणपति शिंदे और केरल निवासी रनीश पी से हो गई। कहासुनी बड़ी तो कांस्टेबल बलवान बाजे सिंह हरीश की पत्नी को बीचबचाव करने के लिए ले आया। इतने में हरीश ने गणपति और रनीश पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से रनीश और गणपति की मौके पर ही मौत हो गई।

साथियों को गोली मार खुद को और पत्नी को किया घायल

हरीश को शांत करने के लिए सीआईएसएफ कर्मी बाजे सिंह उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी गौड़ (30) को मौके पर ले आया। हरीश गौड़ की उसकी पत्नी के साथ भी काफी देर तक कहासुनी होती रही। कुछ देर बाद हरीश ने अपनी पत्नी और खुद पर भी गोली चला दी। गोलियों की आवाज सुन कर इलाके में हड़कम्प मच गया। इलाकाई लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।  उनकी हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने बताया कि प्रियंका सात से आठ महीने की गर्भवती हैं।

आरोपी जवान की पहले भी हो चुकी है कई लोगों से कहासुनी

रत्नागिरी पुलिस अधीक्षक तुषार पाटिल ने बताया कि जिले में स्थित रत्नागिरि गैस एंड पावर लिमिटेड आरजीपीपीएल कंपनी में तैनात कांस्टेबल हरीश कुमार गौड़ फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। उन्होंने ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले गौड़ की इससे पहले भी कई लोगों के साथ कहासुनी हो चुकी है। गोलीबारी के बाद गौड़ ने डयूटी पर तैनात सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल बलवान बाजे सिंह को भी मुंह बंद रखने की धमकी दी थी। हरीश पर आईपीसी की धारा 302 , 307  और 27 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

National News inextlive from India News Desk