- एयरपोर्ट पर होने वाली हर एक्टिविटी को वेबसाइट पर करेगी दर्ज

- पैसेंजर के छूटे सामान की भी रखी जाएगी अप-टू-डेट जानकारी

- सीआईएसएफ के आईजी ने विजिट के दौरान दिया था निर्देश

PATNA: अब सीआईएसएफ पैसेंजर फ्रेंडली बनेगी। इस कड़ी में वह एयरपोर्ट पर पैसेंजर की हर एक्टिविटी पर नजर रखेगी और उनकी प्राब्लम को दूर करने में जुटी रहेगी। इसके लिए सीआईएसएफ ने तैयारी शुरू कर दी है। सिक्योरिटी के साथ-साथ अंदर और बाहर कहीं भी पैसेंजर या फिर उसके अटेंडेंट पर निगरानी के साथ उनकी पूरी जानकारी रखी जाएगी। अगर पैसेंजर का कोई सामान गिरता या छूटता है तो उसकी जानकारी सीआईएसएफ अपने पास रखेगी। एयरपोर्ट पर पैसेंजर की कंप्लेन के बाद इस तरह का निर्णय लिया गया। इसमें एयरपोर्ट पर काम करने वाली सीआईएसएफ की टीम अपनी वेबसाइट पर पैसेंजर्स के सामान की डिटेल को अपलोड कर देगीण्

एक मंथ के अंदर अपडेट हो जाएगा बेवसाइट

पटना सीआईएसएफ के ऑफिसर ने बताया कि पब्लिक की परेशानी की वजह को देखते हुए इस तरह का निर्देश आया है। अन्य जगहों के एयरपोर्ट पर ऐसा किया जा रहा है। अब पटना एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स के लिए भी यह फायदेमंद होगा। क्योंकि सामान छूट जाने पर काफी परेशानी होती थी। ऐसे में सीआईएसएफ की वेबसाइट पर जानकारी होने से जिसका भी सामान होगा उसे मिल जाएगा। जानकारी हो कि एयरपोर्ट की सिक्योरिटी को लेकर सीआईएसएफ की टीम लगातार बेहतर काम कर रही है। ऐसे में इस तरह का कदम पैसेंजर्स के लिए राहत की बात है।