- एनआरआई समिट के लिए बनी टेंट सिटी में बिजली सप्लाई के लिए लगाये गये हैं 13 जेनरेटर्स

- 2200 एलईडी लैम्प से सभी कॉटेज में बिखरेगी रोशनी, गीजर और एसी भी लगाये गये

VARANASI

ऐढ़े गांव में एनआरआई के ठहरने के लिए बन रही टेंट सिटी को रोशन करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 13 जनरेटरों से टेंट सिटी में करंट दौड़ाया जाएगा। 620 कॉटेज में 2200 एलईडी लैम्प रोशनी बिखरेगी। इसके अलावा एक हजार मेटल लाइट्स, एक हजार फैन, एक हजार पाल कलर लाइट्स, 500 एलईडी टीवी, 600 गीजर, 50 एसी भी लगाये गये हैं।

बनाये गये हैं 620 कॉटेज

टेंट सिटी में ऑल टाइम जनरेटर से बिजली सप्लाई होगी। इसके लिए 13 जनरेटर लगाए गए हैं। जिससे टेंट सिटी के अंदर और बाहर बिजली सप्लाई होगी। टेंट सिटी में त्रिवेणी कॉटेज, सरस्वती स्वीट कॉटेज, काशी विला समेत कुल 620 कॉटेज बने हैं। कॉटेज के अंदर और बाहर कुल 2200 एलईडी लैंप लगाए गए हैं, जिसकी रोशनी दुधिया होगी।

स्वागत कक्ष, गैलेरी में मैटल लाइट्स

टेंट सिटी में एलईडी लैम्प के अलावा मैटल लाइट्स भी लगेंगे। स्वागत कक्ष, गैलेरी, स्पा सेंटर, पुलिस कंट्रोल रूम आग्रेनाइजर ऑफिस, जिम, मेडिकल सेंटर में मैटल लाइट्स लग रहे हैं। टेंट सिटी में 620 कॉटेज है, जिसमें पांच सौ टू बेड वाले कॉटेज है। इन्हीं कॉटेज में 32 इंच की एलईडी टीवी लग रहे हैं। टाटा स्काई से प्रोग्राम का प्रसारण होगा। 120 फैमिली कॉटेज में टीवी नहीं लगेगी।

1000 टेबल फैन, 50 एसी लगेंगे

टू बेड वाले पांच सौ डिलक्स कॉटेज में एक-एक टेबल फैन और 120 फैमिली रूम में दो-दो टेबल फैन लग रहे हैं। इसके अलावा हेल्प डेस्क, पुलिस कंट्रोल रूम में भी फैन लगेंगे। इसके अलावा स्वागत कक्ष, स्पा सेंटर, लाउंज, डिनर हॉल में 50 एसी लग रहे हैं।

पाल लाइट्स से रोशन होंगे गेट

टेंट सिटी के लिए छह गेट बनाए गए हैं, जिसमें चार प्रमुख हैं। इन चार गेटों पर पाल लाइट्स लगाए जा रहे हैं। इस लाइट्स से डिफरेंट कलर्स रिफलेक्ट होते हैं और उसकी रोशनी भी जबर्दस्त होती है। इसके अलावा 600 कॉटेज में गीजर लगे हैं।

जनरेटर की कुल क्षमता 5750 केवीए है। इस पर 50 या 60 प्रतिशत ही लोड रहेगा। इससे टेंट सिटी में भरपूर बिजली मुहैया करायी जाएगी।

-शैलेश कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत