VARANASI

शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग से प्राइवेट स्कूल्स के मान्यता की जानकारी मांगी है। इसे लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है। कारण कि जूनियर हाईस्कूल स्तर के 159 विद्यालयों की मान्यता पिछले छह महीने से लटकी हुई है। जबकि बीएसए ने 106 विद्यालयों को मान्यता देने की संस्तुति भी कर चुके हैं। एडी-बेसिक ने इन विद्यालयों का दोबारा सत्यापन करने का निर्देश दिया था। आनन-फानन वेरीफिकेशन का कार्य करा लिया गया है। अब इन स्कूल्स को मान्यता प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को एडी बेसिक मुनेश कुमार की अध्यक्षता में मान्यता समिति की मीटिंग भी बुलाई गई थी। किन्हीं कारणवश बैठक में बीएसए नहीं पहुंच सके। ऐसे में अब जल्द ही दोबारा मीटिंग बुलाने का डिसीजन लिया गया है ताकि नए सेशन से पहले मानक पूरा करने वाले स्कूल्स को मान्यता प्रदान किया जा सके।