काशियाना फाउंडेशन की ओर से रविवार को नशामुक्त भारत (गांधी जी के विचार) विषयक नेशनल सेमिनार का आयोजन काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में हुआ। अब तक सौ फिल्मों में गांधी जी का रोल निभा चुके बतौर चीफ गेस्ट महात्मा कैसर एम जानी (बापू जी) ने कहा कि विचार परिवर्तन द्वारा ही समाज को नशामुक्त किया जा सकता है। युवाओं से आह्वान कि नशामुक्ति के खिलाफ खुद को तैयार करें और देश के कर्णधार बनें, तभी देश सशक्त होगा। अध्यक्षता करते हुए विद्यापीठ के वीसी प्रो। टीएन सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। स्पेशल गेस्ट मनोज वर्मा, अवनीश सिंह, डॉ उत्तम ओझा, डॉ। सुनील मिश्रा, डॉ। केके सिंह आदि रहे। स्वागत फाउंडेशन के सुमित सिंह व थैंक्स प्रो। रवि प्रकाश पांडेय ने दिया। सेमिनार में डॉ। मधुमिता भट्टाचार्य, डॉ। स्वाति यश मिश्रा, डॉ। पुरुषोत्तम लाल विजय, डॉ। रविंद्र मिश्रा, आरजे अरुंधति, नमिता सिंह, चंद्रकला रावत, पंडित विनोद त्रिपाठी, भावेश, आशीष, बृजेश आदि रहे।