- चारबाग में सुरभि रंजन ने किया बस सेवा का उद्घाटन

LUCKNOW: महिला दिवस आठ मार्च को पिंक बस सेवा पहली बार दिल्ली के लिए रवाना होगी। इस बस सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को चारबाग स्टेशन पर सुरभि रंजन ने किया। उन्होनें कहा कि दिल्ली में बस में हुए निर्भया कांड के बाद महिलाएं सफर के दौरान खुद को बेहद असुरक्षित महसूस करती हैं। ऐसे में इस तरह की बसों को बहुत जरूरत है। सीसीटीवी लगी महिला बस चलने से उनके जेहन से यह डर खत्म होगा। उन्होंने बस के अंदर जाकर इसकी खूबियों के विषय में रोडवेज अधिकारियों से जानकारी ली। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश मेश्राम ने कहा कि बस में ऐसी सुविधाएं दी गई जिसका लाभ महिलाएं निर्भय होकर उठा सकती हैं। इस बस का विधिवत शुभारंभ महिला दिवस आठ मार्च को होगा। इस एसी बस का किराया लखनऊ से दिल्ली के लिए म्80 रुपए प्रति पैसेंजर निर्धारित किया गया है। महिला स्पेशल सेवा हर शुक्रवार और रविवार को शाम सात बजे लखनऊ और दिल्ली दोनों स्थानों से संचालित होगी और सुबह सात बजे पहुंचेगी।

बस में मिलेंगी ये सुविधाएं

-फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी

-सुरक्षित सफर के लिए लगाया गया है सीसीटीवी

-बस में महिला परिचालक और महिला सुरक्षा गार्ड की तैनाती

-फ्क् मार्च तक मिलेगी किराए में फ्0 प्रतिशत छूट

-क्भ् साल तक के बच्चे भी कर सकेंगे सफर

- बसों में मौजूद होगा वैहकिल ट्रैकिंग सिस्टम

- बसों में ब्0 पैसेंजर्स के बैठने लिए आरामदायक सीटें