सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, कूड़ा उठवाने के साथ कराया चूने का छिड़काव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जगह-जगह गंदगी मिलने और सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होती है। उन्हें डांटा जाता है, लेकिन बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित नहीं किया जाता है। बुधवार को नगर आयुक्त अविनाश सिंह शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। लापरवाही पर उन्होंने जहां कर्मचारियों को फटकार लगाई, वहीं बेहतर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को कैश इनाम दिया।

तुरंत हटवाया कूड़ा, छिड़कवाया चूना

दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बुधवार को शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सिविल लाइंस, नवाब युसुफ रोड, फायर बिग्रेड चौराहा, निरंजन डॉट के पुल का निरीक्षण किया। शहराराबाग की ओर जाने वाली गली के मोड़ पर दो टाटा एस कूड़ा पड़ा था, उसे तत्काल हटवाकर चूने का छिड़काव कराया। जानसेनगंज चौराहा से घंटाघर तक जगह-जगह कूड़े का ढेर मिला। नगर आयुक्त ने खड़े होकर सफाईकर्मियों से झाड़ू लगवाया और भरी सीपी, डीपी को खाली करवाया। करीब 10 ट्रक कूड़ा-कचरा उठवाया गया। घंटाघर पर सफाई कर रहीं दो महिला सफाईकर्मियों चंदा और गीता की अच्छी कार्यशैली से प्रभावित होकर नगर आयुक्त ने उन्हें पांच-पांच सौ रुपये नकद पुरस्कार दिए। नवाब यूसुफ रोड पर भी कार्य कर रहे सफाईकर्मी को सौ रुपये का पुरस्कार दिया। इसके अलावा सीपी, डीपी उठाने वाले चालकों को भी पांच-पांच सौ रुपये नकद पुरस्कार देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त आरडी वाजपेयी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। लवकुश, जोनल अधिकारी जोन-1 मदन गोपाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।