विज्ञापन व्यवसायियों ने मेयर से मुलाकात कर किया विरोध

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद आउटडोर एडवरटाइजिंग वेल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में विज्ञापन व्यवसायियों ने मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी से मुलाकात की। इस दौरान नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विज्ञापन व्यवसायियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

बाहर वालों को दे रहे अनुमति

बताया कि नगर निगम ने सभी पंजीकृत विज्ञापनकर्ताओं को नोटिस जारी कर विज्ञापन प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही विज्ञापन व्यवसाय का टेंडर मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर क्षेत्र में भी मुंबई व दिल्ली जैसे बड़े शहर से आई बड़ी कंपनियों को दिया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में अधिकार न होने के बाद भी करीब 700 होल्डिंग बाहर की एजेंसी को आवंटित कर दिया गया। वज्ञापन व्यवसायियों की बात सुनने के बाद मेयर ने कहा कि कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त से वार्ता कर विज्ञापन व्यवसायियों का सहयोग किया जाएगा। इस दौरान अमरेंद्र सिंह, मो। रईस, मो। शोएब, पीयूष पांडेय, राजकुमार श्रीवास्तव, नुरूल हुदा, फारूख खान, अम्बुज गर्ग, अनिकेत केशरी, रूद्रप्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अभिषेक वर्मा, कौशल पाठक, संदीप केसरवानी, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह आदि मौजूद रहे।