-न हों परेशान, समय से पूरे होंगे कुंभ के कार्य: सुरेश कुमार खन्ना

-नगर विकास मंत्री ने पुराने शहर को गाड़ी में बैठे-बैठे ही देख लिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला की तिथियां नजदीक आने के साथ ही प्रदेश सरकार की नजरें प्रयागराज में चल रही तैयारियों पर टिक गई है। इसीलिए एक दिसंबर को कुंभ कार्यो का निरीक्षण करने के बाद नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना चार दिन के अंदर दूसरी बार मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने धुआंधार दौरा करते हुए तीन घंटे के अंदर आधे शहर को नाप डाला।

थोड़ा आराम, फिर काम ही काम

सुबह 10 बजे तक तक नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सर्किट हाउस पहुंच गए। थोड़ी देर आराम करने के बाद 11 बजे मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, कमिश्नर डा। आशीष कुमार गोयल, एडीए वीसी बीसी गोस्वामी, मेला प्राधिकरण अधिकारी विजय किरण आनंद के साथ ही अन्य अधिकारियों की टीम के साथ कुंभ मेला कार्यो के निरीक्षण पर निकल पड़े। नगर विकास मंत्री ने एक छोर से दूसरे छोर तक चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया।

हिचकोले खाए, पर गाड़ी से नहीं उतरे

पुराने शहर के जिन इलाकों में अभी तक कुंभ कार्यो का निरीक्षण करने अधिकारी और मंत्री नहीं पहुंचे थे, वहां मंगलवार को नगर विकास मंत्री पहुंचे। लीडर रोड, स्टेशन रोड, खुल्दाबाद, हिम्मतगंज गढ्डों वाली सड़कों पर नगर विकास मंत्री ने भी हिचकोले खाए। लेकिन वे कार से नहीं उतरे। कार में बैठे-बैठे उन्होंने पूरे जीटी रोड की दुर्दशा को देखा, लेकिन अधिकारियों को कुछ नहीं बोला।

समय से काम पूरा होने का दावा

पंद्रह दिसंबर की डेड लाइन नजदीक होने और पुराने शहर की दुर्दशा देखने के बाद भी नगर विकास मंत्री ने बस यही कहा कि एक साल पहले काम शुरू हुए, जो समय पर पूरे होंगे। हर काम समय से चल रहे हैं। इनकम्प्लीट वर्क भी समय पर ही पूरे होंगे। सरकार ने प्रयागराज का पूरा रूप ही बदल दिया है। दो फ्लाईओवर मंगलवार को मिल गए। फूलपुर का फ्लाईओवर एक-दो दिन में चालू हो जाएगा। लोगों ने भरपूर सहयोग किया। जिसके लिए मैं पूरे प्रयागराज के वाशिंदों के प्रति धन्यवाद देता हूं।

नगर विकास मंत्री ने इन इलाकों का किया निरीक्षण

सर्किट हाउस से निकल कर निरीक्षण की शुरुआत की

- फिर आनंद हॉस्टिपल चौराहा पहुंचे, जहां चौराहे को देखा

- वहां से मुड़ कर बालसन चौराहा पहुंचे, चौराहा के निर्माण को देखा

- भारद्वाज पार्क में पहुंचे, पार्क का निरीक्षण किया

- अल्लापुर बाघम्बरी गद्दी होते हुए अलोपीबाग की तरफ पहुंचे

- अलोपीबाग से चुंगी होते हुए परेड ग्राउण्ड से बैरहना चौराहा पहुंचे

- बैरहना से यमुना बैंक रोड पर पार्क का निरीक्षण किया

- यमुना बैंक रोड से बैरहना चौराहा होते हुए सीधे पेठा वाली रोड से चंद्रलोक चौराहा पहुंचे

- जानसेनगंज चौराहा होते हुए लीडर रोड पहुंचे और स्टेशन रोड को देखा

- स्टेशन से खुल्दाबाद चौराहे की तरफ मुड़े, हिम्मतगंज, कर्बला होते हुए राजरूपपुर से झलवा चौराहा पहुंचे

- झलवा चौराहे से सुलेमसराय की तरफ से होते हुए फाफामऊ पहुंचे

- फाफामऊ से लौट कर सर्किट हाउस पहुंचे