- बीटेक में सिटी की शिवानी अग्रवाल व एमसीए में मुरादाबाद के शारिक रजा ने मारी बाजी

- 21 जून से शुरू होगी काउंसिलिंग, तैयारी शुरू

GORAKHPUR: एमएमएमयूटी में नए सेशन के एंट्रेंस का रिजल्ट आ गया है। बीटेक में गोरखपुर की शिवानी अग्रवाल ने टॉप किया है तो एमसीए में मुरादाबाद की बिलारी तहसील निवासी शारिक रजा ने बाजी मारी है। इसके अलावा बस्ती की शुगर मिल कॉलोनी की नेहा सिंह ने एमबीए में पहला स्थान हासिल किया है। वाइस चांसलर प्रो.ओंकार सिंह ने गुरुवार को सत्र 2016-17 की प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया। संबंधित अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर देख सकते हैं।

25 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी

आठ मई को प्रदेश के 10 जनपदों के 37 केंद्रों पर संपन्न इस प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 25,886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 23,478 परीक्षा में शामिल हुए। बीटेक की 660 सीटों के लिए 20,601, एमबीए की 60 सीटों के लिए 347, एमसीए की 60 सीटों के 399, एमटेक में 756, बीटेक लैटरल एंट्री के लिए 1521 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। वीसी ने बताया कि प्रवेश काउंसिलिंग की प्रक्रिया 21 जून से शुरू की जाएगी।

पहले एडमिशन पर ट्यूशन फी माफ

वीसा ने बताया कि काउंिसलिंग के दौरान पहले प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी को शिक्षण शुल्क में छूट दी जाएगी। बीते सत्रों की तर्ज पर इस बार भी यह सुविधा जारी रहेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षार्थी की फोटोग्राफी कराई गई थी, जिसके बाद प्रवेश समिति को कुछ अभ्यर्थी संदेहास्पद मिले हैं। इनकी पहचान काउंसिलिंग के दौरान की जाएगी।

केमिकल इंजीनिय¨रग नया कोर्स

इसके साथ ही यूनिवर्सिटी में इस वर्ष केमिकल इंजीनिय¨रग में बीटेक की पढ़ाई शुरू हो रही है। 60 सीटों वाले इस नए कोर्स के साथ ही यहां बीटेक में कुल 660 सीटें हो गई हैं। इसके अलावा 2017-18 सत्र में बैचलर ऑफ फार्मेसी और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर का कोर्स भी शुरू किए जाने का प्लान है।

इन्होंने किया टॉप

बीटेक

1-शिवानी अग्रवाल - गोरखपुर

2-सागर श्रीवास्तव - गोरखपुर

3-अनुराग पांडेय - लखनऊ

4-दिव्यांश सोनी - बस्ती

5-चंदन कुमार - गोरखपुर

एमसीए

1-शारिक रजा- कुंदेरकी बिलारी मुरादाबाद

2-सोनम - लाजपत गंज मुरादाबाद

3-सुमित पाठक -सिरौली, बरेली

4-शिवांगी सोती -नवाबपुरा-मुरादाबाद

5- शुभम मदन - मुरादाबाद

एमबीए

1-नेहा सिंह - बस्ती

2-स्वप्निल पांडेय- कूड़ाघाट गोरखपुर

3-अपर्णा जायसवाल - पीपीगंज, गोरखपुर

4-आशीष तिवारी - मालवीय नगर, गोरखपुर

5- सौमिल गंभीर - सिविल लाइंस इलाहाबाद

बीटेक लैटरल एंट्री डिप्लोमा धारक

1-रितेश कुशवाहा - गाजीपुर

2- जय मिश्रा - बस्ती

3- विजय सिंह - महराजगंज

4-विभाषु सिंह - सिकंदरपुर, बंथरा लखनऊ

5- दिलीप कुमार महराजगंज

बीटेक लैटरल एंट्री बीएससी धारक

1- ऐश्वर्या चौहान - गोरखपुर

2- कुलदीप मौर्या - गोरखपुर

3- दिपाली शर्मा - सकलडीहा, चंदौली

4- निकित कुमार मल्ल - अहिरौली नत्थूपुर मऊ

5- प्रदीप कुमार केसरी - मिर्जापुर