स्वच्छता के संदेश देने वाले पोस्टर चस्पा करने वालों पर लगा जुर्माना

VARANASI

स्वच्छता को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। नगर निगम ने शुक्रवार को उन शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जिन्होंने स्वच्छता के संदेश देने वालों पोस्टरों आदि से गंदगी फैलायी थी। हजारों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्हें नोटिस भी भेजी गई है। अपर नगर आयुक्त राजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि सूचना मिली थी कि कई जगह दीवारों पर कोचिंग संचालकों की ओर से पोस्टर आदि चस्पा कराये गए हैं। इसकी जांच कराई गई तो लंका, दुर्गाकुंड, रथयात्रा आदि इलाकों में स्वच्छता संदेशों पर पोस्टर चस्पा मिले। संबंधित शिक्षण संस्थाओं का पता व मोबाइल नंबर नोट कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और नोटिस भेजी गई। बताया कि दुर्गाकुंड स्थित एक कोचिंग पर ख्0 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार भगवानपुर स्थित कोचिंग के खिलाफ भ्0 हजार का जुर्माना लगाया गया है। लंका स्थित एक कोचिंग के खिलाफ भ्0 हजार का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम लोगों को स्वच्छता संदेश देने के लिए कठपुतली शो कराने जा रहा है। ट्रायल के तौर पर दिन में नगर निगम मुख्यालय परिसर में कठपुतली का शो हुआ।