- एक बाल्टी संडे मुहिम को मिली धार, पानी बचाने को आगे आ रहे लोग

गिरते भूजल को लेकर अब नहीं चेता गया तो आने वाले दिनों में पानी बिन जीवन गुजारने को मजबूर होना पडे़गा. हालांकि कुछ जागरूक लोगों ने पानी बचाने की दिशा में पहल करनी शुरू कर दी है. पानी बचाने की दिशा में मुहिम छेड़ी दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के संग कदम भी बढ़ा रहे हैं. हर रविवार एक बाल्टी पानी की अपील का असर ऐसा हुआ कि आम से लेकर खास ने भी पानी बचाने के तरीके अपनाने लगे. मुहिम में अच्छी बात ये है कि छात्रों से लेकर नौकरीपेशा और गृहणियों ने इसे फॉलो किया और अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करते हुए एक बाल्टी पानी से अपनी जरूरत पूरी की. किसी ने कार की धुलाई एक बाल्टी पानी से की तो किसी ने कपड़े भी एक बाल्टी पानी में ही धुले. शॉवर से नहाने वाले भी एक बाल्टी पानी से नहाये.

सेव वाटर की दिशा में एक कदम बढ़ाएं

-अपने फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस संडे जुडि़ए इस अभियान से

-एक बाल्टी संडे लिखें व एक बाल्टी के साथ अपनी फोटो पोस्ट करें

-आई नेक्स्टलाइव और रेडियो सिटी इंडिया को टैग करना न भूलें

-इस अभियान को सपोर्ट करने के लिए इस संडे एक बाल्टी के साथ अपनी फोटो 7311192685 पर व्हाटसएप भी कर सकते हैं.