- अधिकारियों की लापरवाही के चलते लाखों की गारबेज वेंडिंग मशीन पड़ी है बेकार

-पीएम मोदी ने पिछले साल किया था दो मशीनों का शुभारंभ

- शहर साफ करने के साथ, लोगों की कमाई का जरिया बनाना था मकसद

ajay.gupta@inext.co.in

करीब एक साल पहले आपने अखबारों में पढ़ा होगा कि शहर में कूड़ा खरीदने वाली मशीन लगेगी। जिसमें आप अपने घर का कूड़ा देते तो बदले में कुछ पैसे भी मिलते। शहर में नगर निगम ने दो मशीनें भी लगवायीं। खास ये रहा कि इन गारबेज एटीएम का इनॉगरेशन खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। प्लान था कि शहर में दस मशीनें और लगायी जाएंगी। पर दस तो छोडि़ये जो दो मशीनें लगी थीं वो भी अब नगर निगम में धूल फांक रही हैं।

लखनऊ से मंगाई गई थी मशीन

शहर में लगाई गई इन दो मशीनों को खास तौर से लखनऊ से मंगाया गया था। हालत ये है कि जिन लोगों की अगुवाई में ये मशीनें लगाई गई थी, आज उन्हें भी यह नहीं मालूम कि ये किस हाल में और कहां है। उल्टे वह इसके बर्बादी का ठीकरा फंड और निर्माता कंपनी पर फोड़ रहे हैं।

जब फंड नहीं तो सफाई कैसे?

निगम के अफसरों की दलील है कि इन मशीनों के पैसे कंपनी को देने थे। लेकिन फंड की कमी की वजह से अभी तक पेमेंट नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से कंपनी इसे ऑपरेट नहीं कर रही है। बंद रहने के कारण मशीन फिलहाल शहर की गंदगी दूर नहीं कर पा रही है।

ऐसे मिलेगा पैसा

गारबेज एटीएम को इस्तेमाल करने से पहले इसमें अपना मोबाइल नम्बर, आधार आदि का ब्योरा देना होगा। इसके बाद आप अपनी पहचान देकर जितनी बार कूड़ा डालेंगे उसके लिए प्रोत्साहन के तौर पर कुछ धन आपके बैंक खाते में पहुंच जाएगा। इसके लिए स्मार्टफोन पर एक एप डाउनलोड करना होगा। शुरूआत में शहर के 10 स्थानों पर इन मशीनों को लगाने का प्लान तैयार किया गया था। हालांकि नगर निगम शहर में दस जगह खोज ही नहीं सका। जहां इस मशीन को लगाया जा सके।

मशीन की खासियत--

- प्लास्टिक की बोतल, कैन, रैपर और फलों के छिलके, चिप्स, पान मसाला के खाली पैकेट दिए जा सकते हैं

- कूड़े के बदले मिलने वाला कैश सीधे ई-वॉलेट में जाएगा

- मशीन में आधार कार्ड रीडर लगा है, जिससे कूड़ा डालने वाले की पहचान होगी

- मशीन से पानी का बिल, मोबाइल का बिल भी पे कर सकते हैं

- मशीन में 200 मीटर की रेंज तक की फ्री वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध

- मशीन से कैब भी बुक की जा सकती है

-मशीन कचरे को करता है रिसाइकिल

फैक्ट फाइल

5

लाख रुपया है एक मशीन की कीमत

10

जगहों पर लगनी थी शहर के अलग-अलग एरिया में

2018

में पीएम ने किया था दो मशीनों का उद्घाटन

-01

रुपया मिलेगा मशीन में एक प्लास्टिक की बोतल डालने पर

-02

रुपये मिलेगा कांच की बोतल डालने पर

-50

पैसे मिलेंगे मशीन में टिन के कैन डालने पर

-----वर्जन

नगर निगम में ये मशीनें फिलहाल बंद पड़ी हैं। हमें उसे ऑपरेट करने की जानकारी भी नहीं है। इसके लिए संबंधित अधिकारी से पूछा जाएगा। जल्द ही इस मशीन को चलाने का प्रयास करेंगे।

अजय कुमार, अपर नगर आयुक्त