सिविल लाइंस थाने में तीन लोगों के खिलाफ चालीस लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज

सात बीघा जमीन का दो करोड़ दस लाख में तय हुआ था सौदा, अब पैसा मांगने पर दे रहे धमकी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस एरिया के एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने सईद अहमद, सबील अहमद व कौशल्या तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

सिविल लाइंस के एसएन मार्ग पर रहने वाले जीशानुल हक पुत्र अफजालुल ने आरोप लगाया है कि कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के सिरोही गांव निवासी सईद अहमद, सबील अहमद व कौशल्या तिवारी ने असटुल्लापुर रोही गांव के समीप सात बीघा चौदह बिस्वा जमीन दिखाई थी। एक बीघे की कीमत 28 लाख बताई थी। यह पुरा सौदा दो करोड़ दस लाख रुपए में तय हुआ। छह चेक के माध्यम से तीनों को चालीस लाख रुपए का भुगतान किया गया। चेक कैश होने के बाद इन लोगों ने जमीन का बैनामा नहीं किया। अब पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहें है।

एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। जल्द ही दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया जाएगा। सच्चाई का पता लगाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शिवमंगल सिंह, इंस्पेक्टर, सिविल लाइंस थाना