94 रन से जीता स्पोट्र्स कॉलेज

एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में लखनऊ स्पोट्र्स कॉलेज और आगरा मंडल की टीम के बीच ब्वॉयज का फाइनल हुआ। टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने आठ ओवर में 181 रन बनाए। अभिषेक श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 39 रन का योगदान दिया। बॉलिंग में दिनेश ने हैट्रिक पूरी करते हुए तीन विकेट लिए। जवाब में आगरा मंडल की पूरी टीम 24.4 ओवर में 87 रन पर ढ़ेर हो गई। बॉलिंग में लखनऊ के जियाउल हक ने छह विकेट लिए। इसकी बदौलत उसे मैन ऑफ द मैच से चुना गया।

आगरा की 19 रन से जीत

अमर विहार स्थित राधाबल्लभ ग्र्राउंड में गल्र्स की गोरखपुर बनाम आगरा मंडल की टीम के बीच मैच हुआ। गोरखपुर की टीम ने टॉस जीतकर आगरा की टीम को पहले बैटिंग के लिए इंवाइट किया। आगरा टीम ने निर्धारित 33 ओवर में 142 रन बनाए। सोनिया शर्मा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। बॉलिंग में अनीता शर्मा ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम 123 रन पर ऑलआउट हो गई। बॉलिंग में तनु काला ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैन चुना गया।

थर्ड पोजीशन पर रही इलाहाबाद

सीके नायडू प्रतियोगिता के ब्वॉयज में थर्ड पोजीशन के लिए आगरा कॉलेज में मैच हुआ। इसमें इलाहाबाद और लखनऊ मंडल की टीम भिड़ी। पहले बैटिंग करते हुए इलाहाबाद की टीम ने 210 रन बनाए। इनकी ओर से हुसैन अकील रिजवी ने सर्वाधिक 90 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की पूरी टीम 112 रन पर ऑलआउट हो गई। इलाहाबाद के हुसैन रिजवी को मैन ऑफ द मैच चुना गया

15 रन से जीता अलीगढ़

गल्र्स की थर्ड पोजीशन के लिए अलीगढ़ और सहारनपुर की टीम के बीच आरबीएस इंटर कॉलेज में मुकाबला हुआ। टॉस जीकर अलीगढ़ ने 10 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहारनपुर की टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब आगरा की आरती सिंह को मिला।