दिल्ली में हुए बवाल के बाद पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन अलर्ट

सिटी के फेरीवालों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

होटलों से लेकर किरायेदारों तक पुलिस की पैनी नजर

PRAYAGRAJ: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हाल ही में हुए दिल्ली में हिंसक घटनाओं के साथ प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे को देखते हुए पुलिस हाई सेंसिटिव मोड में आ गयी है। सेंसिटिव मोहल्लों में डोर टु डोर वेरीफिकेशन शुरू हो गया है। इसकी अगुवाई एसएसपी के निर्देशन पर एएसपी के नेतृत्व में गठित की गई टीम कर रही है। अजनबियों और संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में लगातार जानकारी जुटायी जा रही है। सिटी के होटलों में ठहरने वालों और यहां तक कि हाल फिलहाल में आकर किराये के मकान में रहने वाले लोगों का पुराना इतिहास भी खंगाला जा रहा है। सिटी के तमाम एरिया में पुलिसकर्मी सादे वर्दी में तैनात होकर खुफिया जानकारी जुटा रही है।

अजनबियों की लिस्ट तैयार

सिटी के अतिसंवेदनशील एरिया में कितने अजनबी रहते हैं। इसकी जानकारी पुलिस ने लगभग जुटा ली है।

एसएसपी ने बताया कि जानकारी कलेक्ट होने के बाद बीट के हर सिपाहियों को लिस्ट दिया गया है।

जिसके बाद उस व्यक्ति पर हर बीट के कांस्टेबल तक नजर रखी जाएगी।

साथ ही शहर में किरायेदारों के बारे में आस पड़ोस और गोपनीय लोगों की मदद से जानकारी कलेक्ट की जा रही है।

उसके साथ ही बाहरी बस्तियों पर भी नजर रखी जा रही है।

गोपनीय टीम के साथ थानेदार को सौंपी जिम्मेदारी

एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि बाहर से आकर ठहरने वाले लोगों पर नजर रखने का दायित्व संबंधित थाना पुलिस की है।

इसको लेकर थाने में बीट का निर्धारण कर कांस्टेबल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसमें उनके क्षेत्र में बाहरी लोगों का गोपनीय तरीके से वेरिफिकेशन कराने के लिए थानाध्यक्ष को कहा गया है।

यहां तक कि मकान मालिक को सूचित किया गया है।

इसके अलावा सिटी में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व गश्त करने का आदेश दिया गया है।

जो अपराधी जेल से छूट कर बाहर घूम रहे हैं उन पर नजर रखने की जिम्मेदारी बीट कांस्टेबल को दी गई हैं।

इस प्रकार की जा रही तैयारी

दर्जनों होटल में रुकने वाले की जानकारी जुटा रही पुलिस

किरायेदारों का गोपनीय वेरिफिकेशन कर तैयार की जा रही लिस्ट

फेरी वालों की बीट के सिपाही मोबाइल में रखेंगे फोटो

संवेदनशील एरिया में हाल ही में यूज होने वाले नंबर पर नजर

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं

डिस्ट्रिक्ट की पुलिस अलर्ट है। गोपनीय टीम संवेदनशील एरिया पर वर्क कर रही है। शहरवासी भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और किराएदारों को रखने से पूर्व उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के साथ शेयर अवश्य करें क्योकि यह व्यवस्था उन्हीं की सुरक्षा के लिए है।

सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज,

एसएसपी, प्रयागराज