दुबई (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसेक शनिवार को पुरुष वनडे मैच में अंपायरिंग कर इतिहास रचने वाली हैं। क्लेयर को आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 के फाइनल मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 31 साल की क्लेयर इससे पहले 15 वुमेन वनडे मैचों में बतौर अंपायर मैदान में उतरी हैं। क्लेयर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग की शुरुआत 2016 में की थी तब उन्हें ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला वनडे टीम में अंपायरिंग का मौका मिला था।


बड़े-बड़े कारनामे हैं इनके नाम
क्लेयर पोलोसेक को आईसीसी इवेंट्स में भी अंपायरिंग का अनुभव रहा है। पिछले साल वह आईसीसी वुमेन टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में अंपायर रही थीं। ये मैच भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इसके अलावा 2017 में भी आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप के चार मैचों में भी क्लेयर को अंपायरिंग का मौका मिला था। आपको बता दें क्लेयर पुरुष घरेलू मैचों में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर भी रही हैं। क्लेयर के नाम एक रिकाॅर्ड और दर्ज है। पिछले साल दिसंबर में क्लेयर सिर्फ महिला अंपायर वाले प्रोफेशनल मैच का भी हिस्सा रही हैं। ये मैच वुमेंस बिग बैश लीग का था, जोकि एडीलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया था। इसमें क्लेयर के अलावा दूसरी अंपायर एलोइस थीं।

वेस्टइंडीज की 'धोनी' कही जाने वाली इस महिला क्रिकेटर ने लिया संन्यास

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk