नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' से अनुरोध किया कि सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को इंटरनल एग्जॉम के आधार पर प्रमोट कर देना चाहिए। कोविड-19 संकट के मद्देनजर इस समय परीक्षाएँ संभव नहीं हैं। सिसोदिया ने आगे कहा, "अगले शैक्षणिक वर्ष के पूरे सिलेबस को 30 प्रतिशत घटा दिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जेईई और एनईईटी परीक्षा भी रूके हुए सिलेबस के आधार पर आयोजित की जानी की बात कही।'

दूरदर्शन पर चले लाइव क्लॉस

सिसोदिया ने आगे यह भी कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों द्वारा कक्षाओं के लाइव प्रसारण के लिए दूरदर्शन और एआईआर की सहायता मिले। इस बीच, सभी कोविड-19 संबंधित पहलों और अन्य जानकारियां सहज तरीके से प्रदान करने के लिए, दिल्ली सरकार ने delhifightscorona.in वेबसाइट लॉन्च की। यह वेबसाइट अब राष्ट्रीय राजधानी की कोरोना वायरस संबंधित जानकारी सब तक आसानी से पहुंचा सकेगी। इस वेबसाइट में 5 सेक्शन हैं जिनमें कन्टेनमेंट जोन, टेस्टिंग फैसिलिटीज, प्रमुख स्थान, ई-पास, प्रेस रिलीज और एफएक्यू शामिल हैं।

जेएनयू में ऑनलाइन एग्जॉम

देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा है। ऐसे में देश के कई विश्वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करने के तरीकों विभिन्न तरीकों पर अभी चर्चा ही कर रहे हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने सोमवार से ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू भी कर दीं। जेएनयू के वाइस चांसलर ममिदला जगदीश कुमार ने इस संबंध में ट्वीट किया है। जेएनयू के स्कूल ऑफ इन्वायरमेंटल साइंस ने एमएससी और एमफिल और पीएचडी की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटल माध्यम के जरिए मिड-सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत की है। यह परीक्षा 4 मई तक चलेंगी।

National News inextlive from India News Desk