संस्था ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के टॉप फाइव में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स का किया सम्मान

VARANASI: आल इंडिया लेवल पर आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट ख्0क्ब् के टॉप फाइव में जगह बनाने वाले कैरियर लांचर के स्टूडेंट्स का गुरुवार को सम्मान किया गया। टॉप फाइव में संस्था की निकिता गर्ग जहां फ‌र्स्ट रैंकर हैं, वहीं कोशिल गुप्ता थर्ड, अश्रि्वन फोर्थ तथा अर्चिस्मिता राहा का फिफ्थ रैंक है। साथ ही बनारस से ख्भ् स्टूडेंट्स का एनएलयू में, जोधपुर में जान्वी पोगंटे, आरएमएनएलयू, लखनऊ में जारनाब अश्वाद, श्रुति शर्मा व विशाखा श्रीवास्तव का, जीएनएलयू गांधीनगर में राघव गिनोडिया, सिम्बीयासिस पुणे में अंकित त्रिपाठी, साक्षी कोठारी, पुष्कर भारद्वाज, अतुल मिश्रा व श्रुति शर्मा, सीएनएलयू पटना में आकांक्षा तिवारी, आईआईएल इंदौर में आकांक्षा राय व दिव्या सिंह, जीएलसी मुंबई में अपूर्व शर्मा तथा एमिटी, नोयडा में हिमानी अग्रवाल का एडमिशन हुआ है। इस अवसर पर सेलेक्टेड स्टूडेंट्स ने नये बैच के स्टूडेंट्स को अपने एक्सपीरिएंस बताये। डायरेक्टर संकेत बागला ने बताया कि क्ब् नेशनल लॉ कॉलेजेज में पढ़ाई के बाद कम से कम एक लाख रुपये प्रतिमाह का प्लेसमेंट मिलना तय है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स कॉमर्स व साइंस के क्क्वीं तथा क्ख्वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक नया उभरता कॅरियर ऑप्शन है। बताया कि कैरियर लांचर में नया बैच इस वीक से स्टार्ट हो रहा है। समारोह में डॉ। संजय मिश्रा, राकेश, दीपिका व अमित प्रेजेंट रहे। डायरेक्टर रश्मि बागला ने थैंक्स दिया।