- राजधानी में करीब पौने तीन हजार स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

LUCKNOW:

क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) का एग्जाम राजधानी में 14 मई को होगा। इसके लिए शहर में आठ सेंटर्स बनाए गए हैं। इन सेंटर्स पर करीब पौने तीन हजार स्टूडेंट्स क्लैट का एग्जाम देंगे। उत्तर प्रदेश में इस एग्जाम को कराने की जिम्मेदारी डॉ। राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। इसे नोडल सेंटर बनाया गया है। उसकी निगरानी में प्रदेश के सभी 9 शहरों में एग्जाम होंगे।

वहीं इण्डिया लेबल पर करीब 65 शहरों में 50 हजार से अधिक स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होंगे। वहीं यूपी में नौ शहरों में करीब दस हजार स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल होंगे। इस बार क्लैट-2017 कराने की जिम्मेदारी पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को दी गई है। पटना लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो। एसपी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में एग्जाम के 8 शैक्षिक संस्थानों को एग्जाम सेंटर्स बनाया गया है।

शहर में इन सेंटर्स पर होगा क्लैट एग्जाम

1. कॉस्मो फाउंडेशन

2. आजाद टेक्निकल कैम्पस

3. एनकेएम पब्लिक स्कूल

4. सुभाष चंद्र बोस उच्च शिक्षा संस्थान

5. श्री महावीर प्रसाद ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

6. जीसीआरजी मेमोरियल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन

7. अंसल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट

8. डॉ। एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेस