पाक को मिली अमेरिकी शाबाशी

अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने आतंक के खिलाफ लड़ाई छेड़ने के लिए पाकिस्तान की तारीफ की है. इसके साथ ही पाकिस्तान को इन प्रयासों के लिए एक सर्टिफिकेट से भी नवाजा गया है. गौरतलब है कि इस सर्टिफिकेट की मदद से पाकिस्तान 'कैरी-लुगार बिल' के तहत अमेरिका से आर्थिक मदद ले सकता है. उल्लेखनीय है कि इस सर्टिफिकेट के बाद ही अमेरिका से आर्थिक मदद प्राप्त की जा सकती है.

मिल सकते हैं 1.5 अरब डॉलर

इस सर्टिफिकेट के तहत पाकिस्तान अमेरिका से 1.5 अरब डॉलर की मदद प्राप्त कर सकता है. गौरतलब है कि अमेरिकी कांग्रेस में साल 2010 में पारित कैरी-लुगार बिल के तहत 2010 से 2014 मे पाकिस्तान को प्रतिवर्ष 1.5 अरब डॉलर की असैन्य अमेरिकी मदद मिल सकती है. इसलिए पाकिस्तान को यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जल्द ही इस मदद को जारी कर सकते हैं.

भारत के खिलाफ साजिश जारी

अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान को आतंकी संगठनों अलकायदा, लश्कर-ए-तयैबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ लड़ाई को सर्टिफिकेट दिया है. गौरतलब है कि जॉन कैरी इसी महीने भारत यात्रा पर आ रहे हैं और पाकिस्तान लगातार भारत के आतंकी साजिश रच रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके साथ ही भारत की समुद्री सीमा में एक आतंकी नाव के पाए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं. ऐसे समय में पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ लड़ाई में सर्टिफिकेट दिया जाना अमेरिका को दोहरे पैमानों को दर्शाता है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk