GORAKHPUR: प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत सभी सरकारी डिपार्टमेंट ने एक दूसरे को सफाई के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में एनई रेलवे श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने यांत्रिक कारखाना एवं मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और सफाई अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के स्टाफ एवं स्टूडेंट्स जागरूकता अभियान में शामिल हुए। जंगल धूसड़ स्थित एमपीपीजी में ध्वजारोहण के बाद स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत हुई। डीडीयू के एनएसएस डिपार्टमेंट की तरफ से कला संकाय में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर वीसी अशोक कुमार, मेयर डॉ। सत्या पाण्डेय, एग्जामिनेशन कंट्रोलर अखिलेश पाल, रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद व कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय कुमार शुक्ला की मौजूदगी में हुआ। वहीं मझवार उत्थान सेवा समिति मंडल की तरफ से कार्यालय भरवलिया खुर्द में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके अध्यक्ष उमाशंकर मझवार रहे। विश्व हिंदु महासंघ की तरफ से वार्ड नंबर म्ब् में झाड़ू लगाया गया।