दारागंज की पब्लिक और पार्षद ने मेयर से बयां किया दर्द

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर और नालों की सफाई को लेकर किसी स्तर के प्रयास हो रहे हैं इसकी पोल मेयर के निरीक्षण में खुल रही है. पब्लिक मेयर से शिकायत कर रही है कि झाड़ू हफ्ते में एक-दो दिन ही लगता है. नाला सफाई के हालात भी दुरुस्त नहीं हैं.

सप्ताह में एक दिन लगती है झाड़ू

बुधवार को मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर अभियंता, अवर अभियंता व पार्षद के साथ दारागंज, निराला मार्ग, कच्ची सड़क, गोबर गली इलाके का निरीक्षण किया. तकरीबन सभी लिंक गलियां व रास्ते गंदगी और कचरे से भरे मिले. पार्षद ने बताया कि गलियों में सप्ताह में एक-दो बार ही झाड़ू लगता है. सफाई निरीक्षक व सफाई नायक भी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते. कच्ची सड़क से प्रयागघाट का नाला पूरी तरह से ब्लॉक मिला. निराला मार्ग के प्रारंभ में रिक्त स्थान को अप्रोच बनाकर मुख्य मार्ग से जोड़ने एवं गंगा मूर्ति के ऊपर छतरी व सीढ़ी बनाए जाने की मांग पूर्व पार्षद राजेश निषाद ने की. मेयर ने नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार को सफाई निरीक्षक दिनेश पाल के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें निलम्बित करने के लिए लिखा.