ALLAHABAD: गंगा दशहरा पर्व के पूर्व दारागंज दशाश्वमेध घाट से लेकर संगम क्षेत्र तक नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। पर्व की तैयारी में जुटे अफसरों के निर्देश पर घाट की सफाई के बाद कर्मचारियों ने गंगा प्रतिमा पांडाल के इर्द-गिर्द चुने का छिड़काव किया। गर्मी को देखते हुए नगर निगम द्वारा भक्तों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाएगी।

दस दिन करेंगे जागरूक

समाजिक कार्यकर्ता व स्वच्छता के ब्रांड अम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ दुकानजी दस दिनों तक नमामी गंगे के स्लोगन लिखे कपड़े पहन कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। दर्शन व पूजन के लिए आने वाले भक्तों को वे बताएंगे कि गंगा में फूल माला व हवन सामग्री न डालें। लोग पॉलीथिन के प्रयोग से बचें व शौच के लिए खुले में न जाएं। बल्कि नगर निगम की तरफ से स्थापित की किए गए मोबाइल शौचालय का वह इस्तेमाल करें। दुकानजी लोगों से यह भी अपील करेंगे कि वे स्नान के पहले घाट पर सफाई के लिए 05 मिनट का श्रमदान करें।