lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया कि चयनित बिडर्स को ग्रिड संयोजन सोलर पॉवर परियोजनाओं की स्थापना एवं टैरिफ की स्वीकृति 25 वर्ष के लिए दी गई है। प्रमुख सचिव ने कहा कि सौर परियोजना विकासकर्ता द्वारा पारेषण संबंधी किये गये निर्माण कार्य आदि का भुगतान सत्यापन के आधार पर संबंधित वर्ष में प्रति किलोमीटर पारेषण लाइन निर्माण के अनुसार किया जाएगा।

 

इन्हें मिली जिम्मेदारी

माहेश्वरी माइनिंग एंड इनर्जी प्रालि, हैदराबाद 20-20 मेगावाट की दो, एनटीपीसी (आरई) नोएडा 140 एवं 20 मेगावाट की दो तथा महोबा सोलर यूपी प्रालि अहमदाबाद 50-50 मेगावाट की दो परियोजनाए स्थापित की जायेंगी। इनके अलावा सुखवीर एग्रो इनर्जी प्रालि पंजाब, तालुतुत्ई सोलर प्रोजेक्ट फाइव प्रालि, इडन रिन्यूएबल जेसमीन प्रालि, नई दिल्ली एवं गिरिराज रिन्यूएबल प्रालि।, नोएडा द्वारा 50-50 मेगावाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।

 

National News inextlive from India News Desk