-नई राजधानी पथ अवर प्रमंडल संख्या 2 में नहीं मिले कर्मचारी

PATNA:

डीएम कुमार रवि के निर्देश पर गठित धावा दल ने शुक्रवार को पटना के कई सरकारी कार्यालयों में जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनों कर्मचारी अपनी ड्यूटी से एबसेंट पाए गए। डीएम कुमार रवि ने ऐसे अनुपस्थित कर्मचारियों के एक दिन की सैलरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि डीएम ने सरकारी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पर चौकन्ना रहने के लिए पहले भी कई विभागों में औचक निरीक्षण कर चुके हैं।

-पथ निर्माण विभाग में 28 कर्मचारी गायब मिले

धावा दल ने पथ निर्माण विभाग के दफ्तर का निरीक्षण किया जहां इस ऑफिस के 28 कर्मचारी अपनी ड्यूटी से एबसेंट पाए गए। बता दें कि इस ऑफिस में कुल 37 कर्मी तैनात हैं। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से पूछने पर किसी ने सही जवाब नहीं दिया। वहीं, नई राजधानी पथ अवर प्रमंडल संख्या 2, पथ निर्माण विभाग का औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस कार्यालय में 5 कर्मी तैनात हैं, सभी एबसेंट पाए गए। इसके अलावा अवर प्रमंडल कार्यालय नई राजधानी पथ प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग के 6 कर्मचारियों में से 5 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अवर प्रमंडल पदाधिकारी का कार्यालय अवर प्रमंडल संख्या 1 पथ निर्माण विभाग में 4 कर्मी तैनात हैं जिसमें सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पटना भवन प्रमंडल में तृतीय वर्गीय कर्मचारी के उपस्थित पंजी के निरीक्षण के क्रम पाया गया कि इस कार्यालय 13 कर्मी पदस्थापित है जिसमें 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। कार्यपालक अभियंता के लेखा लिपिक उपस्थित पंजी के औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि इस कार्यालय में 10 कर्मी तैनात है जिसमें सभी अनुपस्थित मिले। इसी कार्यलय में चतुर्थ वर्गीय 14 कर्मचारी तैनात हैं जिसमें 10 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके अलावा कई विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।