खाते में न्यूनतम रकम न होने से फाइन

बेवजह आपको बचत खातों में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होगा। यदि आप जरा सा चूके तो आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर जार्च भी देना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे खाते को बंद करवा दें और बिना वजह बैंकों में बैलेंस मेंटेन करने के चक्कर में पैसे फंसाने से बचें।

यूज नहीं कर रहे हैं तो बंद करा दें बैंक खाता नहीं तो होंगे ये 3 नुकसान

कैसे उठाएं सेविंग एकाउंट पर FD जैसा लाभ, जानें क्या करना होगा

क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है बुरा असर

यदि आपका कोई बैंक खाता ओपेन है स्टेटस में है और आप उससे कोई लेन-देन नहीं करते तो उससे आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर या नेगेटिव असर पड़ सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे खाते को बंद करवा दें।

यूज नहीं कर रहे हैं तो बंद करा दें बैंक खाता नहीं तो होंगे ये 3 नुकसान

RBI के आदेश से अब बचत खाते में बैंक हर तिमाही डालेंगे ब्याज

फंड पर नहीं मिलता हर माहब्याज

ऐसे बैंक खाता में लोग रकम भी कम ही रखते हैं। ऐसे में वह पैसा भी बेवजह फंसा रहता है और उसका कोई उपयोग नहीं हो पाता। फंड की रकम काफी कम होने की वजह से उसपर ठीक-ठाक ब्याज भी नहीं मिल पाता जिससे पैसे की बर्बादी होती रहती है।

यूज नहीं कर रहे हैं तो बंद करा दें बैंक खाता नहीं तो होंगे ये 3 नुकसान

जानें अब कितना बैलेंस रखेंगे तो SBI नहीं काटेगा पेनाल्टी

Business News inextlive from Business News Desk