- तीन सौ मीटर की ऊंचाई से आया मलबा

पांच मकान आए खतरे में, दूसरी जगह शिफ्ट किए गए ग्रामीण

PITHIGORAH: सोमवार की सुबह हाट गांव में तेज विस्फोट के बाद बादल फट गया। जिससे गांव में भारी मलबा और बोल्डर के आने से एक निजी स्कूल का भवन जमींदोज हो गया, जबकि पांच मकान खतरे की जद में आ गए। गांव के पांच परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

गांव में मची भगदड़

धारचूला तहसील क्षेत्र में रविवार को रात भर धीमी बारिश हुई। सोमवार की सुबह बारिश थम गई। सुबह करीब साढ़े छह बजे धारचूला नगर समेत आसपास के दो किमी परिधि में एक बार फिर वर्षा होने लगी। इसी दौरान शहर के साथ लगे हाट गांव के पा‌र्श्व में खड़ी पहाड़ी पर लगभग तीन सौ मीटर की ऊंचाई पर तेज विस्फोट जैसी आवाज हुई। विस्फोट की आवाज से ग्रामीण सजग हो गए। इसके बाद लोगों ने मोटी जलधारा को नीचे गिरते देखा जो अपने साथ पहाड़ से बोल्डर व भारी मलबा लेकर आ रही थी। इससे गांव में भगदड़ मच गई। पहाड़ की तरफ से गिरने वाले पत्थर, मलबा और पानी एंजिल कॉन्वेंट स्कूल की तरफ आने लगे। इस बीच ग्रामीण सतर्कता दिखाते हुए सुरक्षित स्थान पर चले गए। इधर, लोगों के मकान छोड़ते ही पहाड़ की तरफ से आ रहा पानी व मलबा स्कूल व आवासीय मकानों में घुस गया। मलबे से पावर ग्रिड कारपोरेशन का टावर क्षतिग्रस्त हुआ है। इस लाइन से ख्80 मेगावॉट की धौली गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट में उत्पादित बिजली ग्रिड तक जाती है। बादल फटने की घटना के बाद एसडीएम आरके पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। गांव व उससे सटे क्षेत्र की दुकानों को बंद करा दिया गया है।